Search
Close this search box.

December 12, 2024 5:02 pm

Search
Close this search box.

शेयर बाजार:बड़ी बिकवाली से निवेशकों के 2.38 लाख करोड़ डूबे; सेंसेक्स 800 अंक टूटा, निफ्टी 19950 से फिसला

Sensex Closing Bell Share Market Closing Sensex Nifty Nifty50 News and Updates

शेयर बाजार में गिरावट
– फोटो : amarujala.com

विस्तार


बुधवार को शेयर बाजार में बड़ी बिकवाली दिखी। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स लगभग 800 अंक या एक प्रतिशत टूटकर 67,000 अंक के स्तर से नीचे आ गया। कारोबार के दौरान यह 66,728 अंक के दिन के निचले स्तर को छू गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.18 प्रतिशत या 238 अंक की गिरावट के साथ 19,895 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान सेंसेक्स 796.00 (1.17%) अंकों की गिरावट के साथ 66,800.84 के स्तर पर जबकि निफ्टी 231.90 (1.15%) अंक टूटकर 19,901.40 के लेवल पर बंद हुआ। बीएसई में सूचीबद्ध सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2.38 लाख करोड़ रुपये घटकर 320.61 लाख करोड़ रुपये रह गया। 

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजों से पहले अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल के 16 साल के उच्च स्तर पर पहुंचने के बीच एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस जैसे बड़े शेयरों में गिरावट के चलते घरेलू बेंचमार्क सूचकांक बुधवार को गिरावट के साथ खुले।

सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू स्टील, मारुति और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में गिरावट रही। एचडीएफसी बैंक ने सोमवार को कहा कि एचडीएफसी के साथ विलय के बाद एक जुलाई से उसकी सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) बढ़ने की संभावना है। एचडीएफसी के शेयरों में बुधवार को तीन प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई।

भारत डायनेमिक्स के भारतीय वायुसेना के साथ 291 करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के बाद कंपनी के शेयरों में 3% की तेजी आई। सेक्टरवार देखें तो निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.87% और निफ्टी बैंक में 0.68% की गिरावट दर्ज की गई। एफएमसीजी, आईटी, फार्मा, रियल्टी और हेल्थकेयर सेक्टर भी गिरावट के साथ खुले। व्यापक बाजार में, निफ्टी मिडकैप 100 में 0.05% की वृद्धि हुई, जबकि स्मॉलकैप 100 सपाट खुला।

सोना 50 रुपये सस्ता हुआ, चांदी 300 रुपये फिसली

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 50 रुपये टूटकर 60,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना  60,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इस दौरान चांदी भी 300 रुपये टूटकर 74,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। वैश्विक बाजारों में सोना और चांदी गिरावट के साथ क्रमश: 1,929 डॉलर प्रति औंस और 23.20 डॉलर प्रति औंस पर चल रहे थे।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि ब्याज दरों पर अमेरिकी एफओएमसी (फेडरल ओपन मार्केट कमेटी) की बैठक के नतीजों से पहले कारोबारियों के सतर्क रुख अपनाने और अपने सौदों के आकार को कम करने से कॉमेक्स पर सोना दो सप्ताह के उच्च स्तर से नीचे आ गया।

Source link

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!