तस्वीरों में देखा जा सकता है कि स्टेडियम शिव मंदिर के मॉडल का है। जिसके चारों ओर प्रवेश द्वार के ऊपर बेलपत्रों की डिजाइन बनी हुई है। त्रिशूल के आकार की लाइट्स और डमरू आकार का पवेलियन नजर आ रहा है।
स्टेडियम का ऊपरी हिस्सा अर्द्ध चंद्राकार दिख रहा है। ये स्टेडियम 451 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। गंजारी स्टेडियम को तैयार करने में करीब तीन साल लग जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने स्टेडियम स्थल को देखा और सभी तैयारियों को जल्द पूरा की जिम्मेदारी तय की। 30.86 एकड़ में बनने वाले स्टेडियम में एक साथ तीस हजार दर्शक बैठ सकेंगे। पहले चरण में स्टेडियम के साथ पार्किंग व एक प्रैक्टिस पिच बनाई जा रही है।