बडौद- मोहम्मद आरिफ। आगर जिले के बड़ोद में जल झूलनी ग्यारस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई सोमवार 25 सितंबर को भाद्र महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी को जल झूलनी या पद्म एकादशी भी कहा जाता हैं।इस दिन भगवान कृष्ण जन्म के 18 दिन माता यशोदा ने उनका जलवा पूजन किया था इसी दिन को ढोल ग्यारस के रूप में मनाया जाता है। जलवा पूजन के बाद ही संस्कारों की शुरुआत होती है इसी दिन भगवान श्री कृष्ण को ढोल में बिठाकर तरह-तरह की झांकियां सजाई जाती है व जलविहार करवाया जाता है इसी को लेकर नगर में जगह-जगह मंदिरों में विमान सजाये गये।गांधी चोक स्थित श्री कृष्ण मंदिर ,रावला मंदिर, गोदड मंदिर, भावसार मंदिर, गोपाल मंदिर ,श्री राम मंदिर, सत्यनारायण मंदिर ,राधा कृष्ण मंदिर ,आदि सभी मंदिरों के देव विमान नगर के प्रमुख मार्ग से होते हुए गांधी चौक में एकत्रित हुए । जहां भक्तों द्वारा दर्शन किए गए व अखाड़ों के खिलाड़ियों द्वारा एक से एक करतब दिखाए गए।तत्पश्चात सभी विमान हनुमान गड़ी स्थित घाट पर पहुंचकर भगवान को जलविहार करवा कर महा आरती व प्रसादी वितरण की गई जिसमें नगर के सैकड़ो धार्मिक श्रद्धालुओं ने भाग लिया। भजन मंडलियों ने भजन प्रस्तुत कर ढोल ग्यारस का आनंद लिया नगर वासियों द्वारा देव विमान का जगह जगह स्वागत किया गया, गांधी चोक में अखाड़ा के उस्ताद का अंजुमन कमेटी द्वारा भी स्वागत किया गया इस दौरान थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौड़ सुरक्षा की दृष्टि से अपने स्टाफ के साथ मौजूद रहे।

