राकेश बिकुन्दीया सुसनेर। स्थानीय कृषि उपज मंडी में व्यापारीयो के द्वारा मंडी बोर्ड के नियमो को ताख पर रखकर मंडी परिसर में फसलो की खरीदी करने के बावजूद उनके निजी गोदामो पर किसानों की फसलो की तुलाई की जा रही है जिससे मंडी प्रशासन को आर्थिक नुकसान हो रहा है। ऐसे में मंडी परिसर में संचालित तोल कांटा संचालक विजय पाटिदार ने मंगलवार की दोपहर 1 मंडी सचिव राजेंद्र सिंह शर्मा को शिकायती आवेदन देकर के मंडी से बाहर किसानो की फैसले व्यापारियों के निजी गोदामो पर तोले जाने पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की है। दिए गए शिकायती आवेदन में तोल कांटा संचालक ने बताया की मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड भोपाल के आदेश कमाक / बि- 6 / नियमन / 2020-21 /408 भोपाल दिनांक 26.06.2020 कि अवेलना करते हुए। व्यापारीयो द्वारा कृषि उपज कि बोली करने के पश्चात तोल करने और संग्रह करने के लिये कृषि उपज को बिना बीओटी ईलेक्ट्रीक तोल कांटे पर तोले बिना किसी जानकारी के किसानो को भ्रमीत कर के कृषि उपज मण्डी प्रांगण से बहार अपने-अपने गोदामों में ले जाया जा रहा है जिस से मुझे और कृषक भाईयो को आर्थिक नुकसान हो रहा है।

