राकेश बिकुन्दीया, सुसनेर। मंगलवार को नगर में बोहरा समाज के पैगंबर हजर मोहम्मद साहब के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में ईद मिलादुन्नबी
का पर्व मनाया गया। बोहरा समाज राष्ट्रीय ध्वज के साथ के साथ पांच पुलिया के समीप से जुलूस प्रारम्भ हुआ। जुलूस में सबसे आगे बोहरा समाज नवयुवक मोटरसाइकिल से दो की कतार में अपने हाथों में तिरंगा एवं समाज ध्वज के साथ पायलेटिंग करते हुए चल रहे थे। उनके पीछे समाज के युवाओं का फखरी स्काउट बैंड देशभक्ति से ओत प्रोत धुन बजा रहे थे। उनके पीछे बोहरा नवयुवक धोड़ो पर बैठकर के हाथों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा और समाज का ध्वज लिए अनुशासन में चल रहे थे। सबसे आखिर में समाज के पुरूष सफेद वस्त्र पहनकर अनुशाषित तरीके से हिंदुस्तान जिंदाबाद, मादरे वतन जिंदाबाद के नारे लगाते हुए चल रहे थे। जुलूस में बोहरा समाज के जनाब हातिम हसनी, समाज के सेकेटरी अब्बास भाई बोहरा, मुल्ला सिराजुद्दीन बोहरा, फकरुद्दीन बोहरा, शब्बरहुसेन बोहरा, मोइज अली बोहरा, बुरहानुद्दीन बोहरा, मुस्तुफा बोहरा, शाकिर हुसैन बोहरा, तुराबुद्दीन बोहरा, शब्बीर हुसैन बोहरा, अली अजगर बोहरा, अलमदार बोहरा, शाकिर बोहरा सहित बडौद, डग एवं नलखेड़ा के बोहरा समाजजन भी शामिल हुए। ऊक्त जानकारी बोहरा के आशिकहुसेन बोहरा ने दी।
इन्होंने किया जुलूस का स्वागत
राणा हाउस के समीप पूर्व विधायक बद्रीलाल सोनी, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राहुल सिसोदिया, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जैन खुपवाला, लोकतंत्र सेनानी संघ जिला उपाध्यक्ष गोवर्धन शुक्ला, सामाजिक कार्यकर्ता विष्णु भावसार, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष दिलीप जैन एवं कालूसिंह चौहान, पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष राणा चितरंजनसिंह, भाजपा मंडल महामंत्री पवन शर्मा, पार्षद प्रदीप सोनी, पूर्व पार्षद वेदप्रकाश भट्ट आदि ने जुलूस का स्वागत किया

