सुसनेर। नगर में चल रहे 10 दिवसीय गणेशोत्सव के चलते शहर के 15 ही वार्डो के गली मोहल्लो में पर्व की धुम मची हुई है। इसके चलते विभिन्न गणेश पंडालो न सिर्फ गणपति बप्पा की आकर्षित मुतिर्या विराजमान की गई है बल्की मटकी फोड, भजन संध्या, सुंदरकांड, सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे धार्मिक आयोजन भी हो रहे है। इसी के चलते सोमवार की रात्रि में नगर के वार्ड क्रमांक 12 में जामुनिया रोड पर श्रीराम गणेशोत्सव समिति के तत्वाधान में खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस दौरान बाबा का आकर्षक दरबार सजाकर के 56 भोग भी लगाया गया। यहा मोजूद श्रद्धलुओं के द्वारा बाबा की ज्योत में आहुतियां देकर के अर्जियां लगाई गई। स्थानीय मधुर भजन गायक व श्यामप्रेमी लखन भावसार, सत्यनारायण सोनी व प्रदीप बजाज के द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां भी दी गई। जिन पर श्रृद्धालुओं के द्वारा नृत्य भी किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर आरती कर प्रसादी का वितरण किया गया। इस आयोजन में नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राहुल सिसोदिया, वार्ड 12 के पार्षद प्रतिनिधि पवन शर्मा, पार्षद राकेश कानुडिया भी मोजूद रहे।
