Search
Close this search box.

November 15, 2024 1:35 am

Search
Close this search box.

बडौद: मुस्लिम समाज ने हर्षोल्लास से मनाया जश्ने ईद मिलादुन्नबी का पर्व, जगह- जगह किया गया स्वागत

मोहम्मद आरिफ बडौद। आगर जिले के बड़ोद में आज गुरुवार 28 सितंबर जश्ने ईद मिलादुन्नबी का पर्व मुस्लिम समाज जनों द्वारा बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, आपको बता दे की उर्दू महीना जिसे बारह रबीउल अव्वल कहते हे की 12 तारीख को अल्लाह के नबी हजरत मोहम्मद पैगंबर साहब के जन्म को लेकर मुस्लिम समाज जन द्वारा यह पर्व मनाया जाता है प्रतिवर्ष अनुसार की तरह इस वर्ष भी आज गुरुवार 28 सितंबर को सुबह 9:00 बजे जमा मस्जिद से मुस्लिम समाज द्वारा चल समारोह निकाला गया जो काजीपुरा,बड़ा तकिया ,गांधी चोक सदर बाजार,कंकाली चोक, हाटपुरा बाजार ,चूड़ी बाजार, चोपड़ा मस्जिद होते हुवे जिसका डग मार्ग स्थित ख्वाजा टेकरी पर समापन हुआ जुलूस का नगर के जनप्रतिनिधि ,समाजसेवियों द्वारा जगह जगह स्वागत किया गया,जुलूस में छोटे छोटे बच्चो द्वारा नातिया कलाम पड़े गए, प्रतापगढ़ का बैंड आकर्षण का केंद्र रहा जिसमे गायक मोहम्मद सलीम प्रतापगढ़ी द्वारा एक से बडकर एक नातिया कलाम पेश किए नगर वासियों द्वारा जगह जगह लंगर प्रसादी का वितरण किया गया।

बडौद की खबरों के लिए सम्पर्क करें- मोहम्मद आरिफ- 9993059666

हाटपुरा बाजार में निवासरत एडवोकेट रमेश शर्मा के परिवार द्वारा हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करते हुवे जल वितरण की व्यवस्था की गई जुलूस के दौरान अंजुमन कमेटी के सदर सलीम खान का मुल्तानी समाज के सदर पप्पू मुल्तानी द्वारा सांफा बांधकर स्वागत किया गया, गांधी चोक में अंजुमन कमेटी के सदर सलीम खान द्वारा एसडीएम सत्येंद्र बैरवा , एसडीओपी मोतीलाल कुशवाह,तहसीलदार प्रीति भींसे,थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौड़ का साफा एवम गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया गया जुलूस में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज जन सम्मिलित हुए,जुलूस के दौरान सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए तहसीलदार प्रीति भिंसे, बडौद थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौड़ अपने पूरे स्टाफ के साथ उपस्थित रहे,इस दौरान एडिशनल एसपी निशा रेड्डी,एसडीओपी मोतिलाल कुशवाह, आगर बडौद एसडीएम सत्येंद्र बैरवा भी उपस्थित रहे,

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!