Search
Close this search box.

November 15, 2024 2:03 am

Search
Close this search box.

मिट्टी की समस्या को लेकर ‘माटीकला हस्तशिल्प संघ’ ने आगर कलेक्टर कार्यालय में दिया ज्ञापन

आगर: सोयतकला क्षेत्र के माटीकला हस्तशिल्प संघ ने आगर जिला कलेक्टर के नाम मिट्टी की समस्या को लेकर कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन दिया है। जिसमे मिट्टी कारीगरो एवं कुम्हारों का कहना है कि हमें पर्याप्त मात्रा में उपयुक्त मिट्टी नहीं मिल पा रही है, अगर हम मिट्टी कहीं से परिवहन करते हैं तो प्रशासन हमें उपलब्ध कराने के बजाय अवरोध उत्पन्न करता है। माटी कला बोर्ड में पर्याप्त उपयुक्त मिट्टी के लिए शासन को निर्देश दे रखे हैं, फिर भी शासन की तरफ से कोई सहयोग प्राप्त नहीं हो रहा है।
संघ ने आदेश पत्र संख्या क. 4092/1475/2010/सात/2-ए दि. 18/10/2011 तथा क. डी-4139/1475/2010/सात / 2-ए दि. 26/11/2012 एवं इस कार्यालय का पत्र क. 1547 भोपाल दिनांक 31/03/2023 एवं अर्द्धशासकीय पत्र क. हां/औद्यो. / 2023-24 / 943 23-05-2023 का हवाला देते हुए ज्ञापन में बताया है की जिले में कुम्हारी कार्य में सतन माटी शिल्पीयों और माटी कारों को मिट्टी के बर्तन ईट कवेलू के लिए उपयुक्त व पर्याप्त मिट्टी नहीं मिल पा रही है। जिससे इन्हें अपने जीवन यापन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अतः आज प्रजापति/ कुम्हार समाज आपसे निवेदन करता है। कि..

(१.) जिले की प्रत्येक तहसील, जनपद और ग्राम पंचायत में मिट्टी खनन की उपयुक्त व पर्याप्त जगह सुनिश्चित
कराई जावे। जो प्रशासन द्वारा रायल्टी मुक्त हो।

२.) मिट्टी को परीवहन की भी अनुमति दी जाये ताकी उपयोगकर्ता उसे निश्चित जगह से अपनी उपयोगीक जगह ले जावे।

महोदय माटीकला बोर्ड द्वारा माटी शिल्पीयो ओर कामगारों को इस प्रकार की सुविधाओं का प्रावधान है। अतः महोदय माटी कला बोर्ड व हमारी समस्या को ध्यान में रखते हुए हमारी मदद करने की कृपा करें।

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!