
सुसनेर। आगर जिलें के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश गुप्ता के आदेश पर नगर परिषद के सभी सफाई कर्मचारीयो का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया।
इस दोरान डॉक्टर नीलम जैन ने बारी-बारी से महिला एवं पुरूष सफाई कर्मचारीयो त्वचा रोग, टीबी से सम्बंधित बीमारीयो की जानकारी हासिल कर उन्है उचित परामर्श दिया। इसके अलावा अस्पताल की लेब में आंखों के साथ ही सीबीसी, बल्ड प्रेशर, हिमोग्लोबिन इत्यादी की जांच की गई।

