Search
Close this search box.

November 15, 2024 1:54 am

Search
Close this search box.

सुसनेर: वार्डो की संकरी गलियों से कचरा संग्रहण करेंगे ई-रिक्शा कचरा वाहन, नप ने किया शुभारंभ

सुसनेर। नगर परिषद के द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में एक और कदम बढाया गया है। स्वच्छत भारत मिशन के अन्तर्गत गुरूवार की शाम को नगर परिषद के द्वारा नगर में 5 नए ई-रिक्शा कचरा वाहन की शुरूआत की गई है। जो कि नगर के विभिन्न वार्डो की संकरी गलिया में जाकर रहवासियो के घरो से कचरा संग्रहण करेंगे। इन पर 5 कर्मचारी भी तैनात रहेंगे। गुरूवार की शाम को नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिध राहुल सिसोदिया, उपाध्यक्ष प्रतिनिध राकेश जैन खुपवाला व पार्षद  इबादुल्ला खान, नईम अहमद मेव, राकेश कानूडिया, टोनी शेख, पार्षद प्रतिनिधि ईश्वर सिंह कावल, युगल किशोर परमार, दिलीप जैन, अर्जुन जादमे, पवन शर्मा व सीएमओ ओपी नागर ने इन कचरा वाहनो का शुभारंभ किया।

यहां पर पंडित गोविन्द शर्मा ने विधिवित रूप से सभी वाहनों पर कुमकुम से स्वतिक बनाकर के पूजन किया और उसके पश्चात अध्यक्ष प्रतिनिध राहुल सिसोदिया व सभी पार्षदो ने इन्है चलाकर के इनकी शुरूआत की। इस अवसर पर इंजीनियर अरविंद बघेल, मेट हिरचन्द्र कलोसिया, ऐसान खांन, गुमान कलोसिया, दिलीप कलोसिया एवं नगर परिषद के कमर्चारीगण उपस्थित रहे।

 गौरतलब है की नगरीय निकाय सुसनेर में 15 वार्ड है जिनमें से अधिकांश वार्डा में संकरी गलिया होने के कारण बडे कचरा वाहन प्रवेश नहीं कर पाते थे। जिसके कारण रहवासियो के घरो से परिषद कचरा संग्रहण नहीं कर पाती थी। लेकिन गुरूवार को परिषद ने ई रिक्शा कचरा वाहन का शुभारंभ कर इस समस्या से रहवासियो को निजात दिला दी है।

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!