राकेश बिकुन्दीया, सुसनेर। अंतराष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सिविल अस्पताल सुसनेर में वृद्धजनों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सुबह9 से 4 बजे तक आयोजित इस शिविर में 115 वृद्वजनों का इलाज निरूशुल्क कर उन्हे दवाईयां वितरित की गई। इसमें 3 वृद्वजनों को इलाज के लिए आगर-जिला चिकित्सालय रैफर किया गया है। मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.राजीव बरसेना के निर्देश पर रविवार को अवकाश के दिन अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। वृद्धजन स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से वृद्धजनों को समुचित परामर्श, जांच एवं उपचार एवं रेफरल सुविधाएं प्रदान की गई।

वृद्धजन स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से वृद्धजनों में होने वाली संचारी, असंचारी एवं अन्य बीमारियों के लक्षण, कारण, रोकथाम तथा उपचार के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। वृद्धजन स्वास्थ्य शिविरों में आने वाले समस्त व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड एवं हेल्थ आई.डी. के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। स्वास्थ्य शिविरों में वृद्धजनों हेतु नेत्र रोग, स्त्री रोग, मेडिसिन, क्षय रोग, नाक-कान-गला रोग, एवं डेन्टल रोग विशेषज्ञ आदि डॉक्टरों के द्वारा जांच कर उपचार किया गया। शिविर में डॉ.राजीव बरसेना,डॉ.बी.बी. पाटीदार,डॉ.नीलम जैन,डॉ.सुमित जैन,डॉ.अश्विनी दाईमा के द्वारा वृद्वजनों की जांच की गई। इस अवसर बीईई प्रेमनारायण यादव,बीपीएम दोलत मुजाल्दे,बीसीएम मुकेश सुर्यवंशी,सुपरवाईजर भरत भावसार,राजमल जैन,सरला जोशी,गिरिश जैन,आदीप जैन सहित सीएचओं,एएनएम,आशा कार्यकर्ता आदि मौजूद थे।

स्वच्छता अभियान चलाया
इस अवसर पर अस्पताल परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर अस्पताल की साफ-सफाई की गई। अभियान के तहत स्वच्छता का संदेश दिया गया। अस्ता-नल में आने वाले लोगों को स्वच्छता के संबंध में जागरूक भी किया गया। मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.राजीव बरसेना के साथ सभी स्टाफ के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने इस अभियान में भाग लिया।

