
सुसनेर। 1 अक्टूबर रविवार की दोपहर में ग्राम मालनवासा में अंतरराष्ट्रीय वृद्ध मतदाता दिवस प्रशासन के द्वारा मनाया गया।

इस दौरान यहा पर कार्यक्रम आयोजित कर नायब तहसीलदार भंवर सिंह चौहान ने वृद्ध मतदाताओं का फूलमालाएं पहनाकर के सम्मान किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर ग्राम पंचायत मालनवासा की सरपंच संगीता बाईं पति मेहरबान सिंह, BLO पीरूलाल जादमे और शिक्षक ईश्वर ओसारा और ग्रामवासी उपस्थित रहे।
