
राकेश बिकुन्दीया सुसनेर। विश्व के पहले कामधेनु गौ अभ्यारण सालरिया में आज रविवार को मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रो ने स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत सफाई अभियान चलाया और सफाई कार्य कार्य करते हुएं स्वच्छता का संदेश दिया। साथ ही यहां पर गोवंश व गायो की देखभाल करने व गोसेवा करने जैसी जानकारी भी ट्रस्ट के लोगो से हासिल की।

इस अवसर पर एवीफओ जेपी तिवारी, ट्रस्ट के मैनेजर पूनम एवं जन सेवा मित्र आत्माराम बामनिया, जगदीश पूरी, रवि चौहान, सोनू पाटीदार, रामबाबू बामनिया, अली हुसैन, वर्षा विश्वकर्मा, पार्वती सिसोदिया, निर्मला गोवटिया, श्याम कुंभकार, बालू सिंह आदि उपस्थित रहे।
