राकेश बिकुन्दीया सुसनेर। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शारदीय नवरात्र की पंचमी तिथि पर 19 अक्टूबर को क्षेत्रवासियों की सुख सम्रद्धि की मंगल कामनाओं के साथ मेला ग्राउंड के शीतला माता मंदिर से 25 किलोमीटर दूर नलखेड़ा में स्थित विश्व प्रसिद्ध सिद्ध पीठ माँ बगलामुखी मंदिर में मातारानी को 51 फिट लंबी चुनर अर्पित करने के लिए 15 वीं विशाल पद चुनर यात्रा निकाली जाएगी।

इसको लेकर बीती देर रात्रि में मन्दिर के पुजारी पंडित जगदीशानन्द जोशी के सानिध्य में शीतला माता मंदिर में समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमे यात्रा में की जाने वाली व्यवस्थाओ को लेकर विचार विमर्श किया गया। साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधाओ के मद्देनजर पुनः नलखेड़ा से वाहनों के जरिये सुसनेर वापस लाने हेतु वाहन अथवा बसों की व्यवस्था करने को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। इस अवसर पर बड़ी सँख्या में श्रद्धालुजन व मन्दिर समिति के सदस्यगण मोजूद रहे।

वर्ष 2009 से हुई थी यात्रा की शुरुआत, 15 वे वर्ष में करेगी प्रवेश
पण्डित जगदीशानन्द जोशी ने बताया कि वर्ष 2009 में नगरवासियों के सहयोग से इस यात्रा की शुरुआत की थी। जो इस वर्ष 15 वे वर्ष में प्रवेश करेगी। यह यात्रा सर्वार्थ सिद्धि की कामना को लेकर निकाली जाती है। जिसमे हजारों की सँख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित रहते है। यही कारण है कि कोरोनाकाल में यह यात्रा जारी रही। वर्ष 2009 से शुरू हुआ इस पद चुनर यात्रा का यह सिलसिला शारदीय नवरात्र के दौरान विधानसभा क्षेत्र का सबसे बड़ा उत्सव हर साल बन श्रद्धालुओं के उत्साह के चलते बन जाता है।

नवरात्र के बाद होता है नगर का सबसे बड़ा कन्या भोज
मेला ग्राउण्ड में स्थित नगर के एक मात्र शीतला माता मंदिर से न सिर्फ 14 वर्षों से लगातार बगलामुखी मन्दिर के लिए चुनर यात्रा निकाली जा रही है बल्कि नवरात्र के समापन के बाद शहर का सबसे बड़ा कन्या भोज का आयोजन भी होता है। जिसमे नगर के सभी स्कुलो के अलावा, 15 ही वार्डो के गली मोहल्लों से बालिकाएं शामिल होती है।

