शाजापुर। मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में शुक्रवार रात को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। शाजापुर जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर शुजालपुर-अकोदिया रोड पर भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर-ट्राली से भिड़ंत के बाद बेकाबू हुए ट्रक ने रोड किनारे चल रहे चार लोगों को रौंद दिया। सभी मृतक एख ही परिवार के रहने वाले थे। शुरुआती जानकारी के अनुसार, मृतक एक ही परिवार के हैं और ग्राम खेड़ीनगर के रहने वाले हैं।
शुजालपुर एसडीएम सत्येंद्र सिंह के अनुसार हादसे में 65 साल की लीलाबाई, 25 साल का अमन बरोलिया, अमन की गर्भवती पत्नी वर्षा और 12 साल के नैतिक की मौके पर ही मौक हो गई। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल भी हुआ है। फिलहाल उसे इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
प्रशासन ने संभाला मोर्चा
मौके पर मौजूद भीड़ हंगामा करने लगी। भीड़ ने ट्रक में आग लगाने की भी कोशिश की लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने भीड़ को शांत कराया। कलेक्टर किशोर कन्याल ने कहा कि हादसा बहुत ही दुखद है। पुलिस, प्रशासन और चिकित्सा टीम काम कर रही है। नियमानुसार मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता भी दी जा रही है। वहीं, स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने भी हादसे पर दुख जताया है।