सुसनेर। डग रोड स्थित सी एम राइज़ विद्यालय सुसनेर में सी सी एल इ के तहत विज्ञान के अनुप्रयोग मॉडल की प्रदर्शनी लगाई गई।
उल्लेखनीय है कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक शनिवार को सीसीएलइ का आयोजन किया जाता है , जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार की गतिविधियां विद्यालय में की जाती है। गत शनिवार को सीसीएलइ के अंतर्गत विज्ञान के अनुप्रयोग मॉडल में छात्रों ने प्रेरक शिक्षक शशि जैन और आंनद बक्शी सर के मार्गदर्शन में चंद्रयान-3 जेसीबी,व्यायामशाला,पवन चक्की कूलर आदि विभिन्न प्रकार के मॉडल बनाएं।
विद्यालय के प्राचार्य नरेंद्र लोहार ने मॉडल बनाने वाले सभी छात्रों को उपहार देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। पुनीत शुक्ला एवं रणजीत सोनगरा द्वारा बच्चों को विस्तृतरूप से करियर काउंसलिंग के बारे में जानकारी प्रदान की गई। केरियर से संबंधित छात्रों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।