सुसनेर। शनिवार की शाम को मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद एवं उसके द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के विद्यार्थीयो के द्वारा स्वच्छता भारत मिशन के अन्तर्गत पुराना बस स्टेंड स्थित शासकीय सिविल अस्पताल सुसनेर में गतिविधि की गई।

यहां पर सभी छात्रो ने ब्लॉक समन्वयक सत्यनारायण सोनी व परामर्शदाता डॉक्टर जगदीश प्रसाद कुल्मी के नेतृत्व में झाडु लेकर अस्पताल परिसर में साफ-सफाई करते हुएं स्वच्छता का संदेश दिया।

उसके बाद अस्पताल के भती वार्ड व प्रसुति वार्ड में मरीजो को फल बिस्कीट वितरित किये गए एवं सभी मरीजो के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई। इस अवसर पर एमएसडब्ल्यू व बीएसडब्ल्यू के विद्यार्थी मनोज लोहार, दीपक राठौर, संजय चोहान, राकेश बिकुन्दीया, प्रशांत कुम्भकार, शहजादी खान, प्रांशि पांडे, निधि पांडे मोजूद रहे।


