Search
Close this search box.

November 15, 2024 10:42 pm

Search
Close this search box.

नलखेड़ा: हिरनखेड़ी में हनुमान जी के झंडे के जुलूस पर हमला, तीन गंभीर घायल,रैफर


नलखेड़ा। तहसील के ग्राम हिरनखेड़ी में शनिवार रात्रि को निकल रहे हनुमान झंडे के जुलूस पर एक समुदाय विशेष के लोगों ने हमला कर दिया जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें स्थानीय सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार उपरांत उचित उपचार हेतु रैफर किया गया।


पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार फरियादी दुर्गाप्रसाद पिता बद्रीलाल निवासी हिरनखेड़ी ने अपने ग्राम के अन्य साथियों के साथ रिपोर्ट की कि शनिवार रात्रि लगभग 9 बजे हनुमान मंदिर में आरती उपरांत हनुमान जी का झंडा ग्राम में निकालने के लिए मंडली के 10-15 लोग मंदिर से निकल कर जैसे ही हरिजन बस्ती में ईदे खां के घर के सामने पहुंचे वैसे ही ग्राम के ही मुस्लिम समाज के इरशाद पिता शकूर खां,शकूर खां पिता इमाम खां हाथ मे तलवार लेकर,ईदे खां इमाम खां,हारून खां ईदे खां,रसीद खां सकुर खां हाथ मे लठ्ठ लेकर,रईस पिता इमाम खां लोहे की राड, अमीन खां इमाम खां हाथ मे लठ्ठ लेकर एवं घर की सभी महिलाएं एकमत होकर मंडली का रास्ता रोककर खड़े हो गए।

और गालियां देते हुवे कहा कि इन्हें झंडा निकालने का बहुत जुनून चढ़ा है। इन्हें जान से मारकर खत्म कर देते है। और इन सभी ने मिलकर मंडली पर हमला बोल दिया जिसमें जानकीलाल पिता रामलाल के सिर पर तलवार से चोट लगी, रामलाल पिता देवीसिंग के सिर पर लोहे की राड से सिर के पीछे एवं पवन पिता कैलाश पाटीदार के बाए हाथ के पंजे पर तलवार से चोट लगी जिससे तीनो को काफी खून बहने लगा। जब अन्य साथी बीच बचाव करने लगे तो इनके घर की महिलाओं द्वारा घर से पत्थर फेंके गए।


घायलों को तत्काल स्थानीय शासकीय अस्पताल लाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार उपरांत तीनों को उचित उपचार हेतु जिला चिकित्सालय आगर रैफर कर दिया गया जहाँ से उज्जैन रैफर किया गया। रविवार प्रातः जानकीलाल की स्थिति गंभीर होने से उन्हें इंदौर रेफर किया गया।
घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बस ग्राम में पहुंचा व स्थिति को नियंत्रण में किया। साथ ही एडिशनल एसपी, एसडीओ मिलिंद ढोके, एसडीओपी आगर मोतीलाल कुशवाह भी ग्राम में पहुंचे व स्थिति का जायजा लिया।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 341,294,336,147,
148,149 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!