Search
Close this search box.

November 15, 2024 8:36 pm

Search
Close this search box.

सुसनेर: सिविल अस्पताल में बढ़ रही मरीजो की संख्या, वायरल फीवर से बचने क्या बोले डॉक्टर

राकेश बिकुन्दीया सुसनेर। क्षेत्र में मौसमी बीमारियों ने पैर पसारना शुरू कर दिया हैं।  मौसम में उतार-चढ़ाव के चलते शारीरिक स्वास्थ्य इंसानो का डगमगा रहा है। इसी वजह से अस्पतालों की ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। नगर के पुराना बस स्टेंड स्थित शासकीय सिविल अस्पताल में प्रतिदिन ओपीडी 200 मरीजो के पार जा रही है। यहां ओपीडी में डॉक्टरो के कक्षो के बार शनिवार की शाम को मरीजो की लम्बी लाइन दिखाई दी। जिसमें अधिकांश महिलाएं शामिल थी।

अस्पताल में उमड़ी मरीजों की भीड़

प्रभारी चीफ बीएमओ डॉक्टर ब्रजभुषण पाटीदार ने बताया की वायरल फीवर से बचने के लिए सावधानी अतिआवश्यक है। उन्होने कहां की प्रतिदिन सुबह से शाम तक अस्पताल की ओपीडी में 200 के लगभग मरीज इलाज करवाने के लिए पहुंच रहे है। इनमें अधिकांश बच्चे शामिल है। ज्यादातर बच्चे सर्दी, जुखाम और खासी से पीडित होकर अस्पताल में पहुंच रहे है। इसके संक्रमण से बचने के लिए आसपास सफाई रखने की सलाह उन्होने दी है।

मरीजो को परामर्श देते हुएं प्रभारी चीफ बीएमओ डॉक्टर ब्रजभुषण पाटीदार।

निजी क्लीनको पर भी उमड रही भीड

वायरल फीवर के इस दौर में न सिर्फ अस्पताल में बल्की निजी चिकित्सको के क्लीनिको पर भी मरीजो की भीड उमड रही है। नगरीय क्षेत्र में दर्जन भर से अधिक निजी चिकित्सक मरीजो का उपचार करते है। जिनके पास भी बडी मात्रा में विभिन्न मोसमी बीमारीयो से पीडित मरीज उपचार करवाने के लिए पहुंच रहे है।

सावधानी बरतें, बीमारी से बचें

प्रभारी चीफ बीएमओ डॉक्टर ब्रभभुषण पाटीदार ने कहा कि मौसम में होने वाली बीमारियां खतरनाक साबित हो सकती हैं। इससे सावधानी बरतने की आवश्यकता है, लापरवाही जानलेवा हो सकती है उन्होंने अपील की है कि बीमारियों से बचने के लिए खानपान और रहन-सहन में सावधानी रखें मौसम में बदलाव के प्रभाव से बचने के लिए सावधानी जरूरी है। विशेषकर अपने घर पर व आसपास सफाई सफाई जरूर बनाए रखे। संक्रमण से बचने के लिए मास्क का उपयोग भी करे।

 

 

 

 

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!