सुसनेर। रविवार को शहर में झोलाछाप डॉक्टर से इलाज के बाद महिला की मौत का मामला सामने आया था उसके बाद आज सुबह सोमवार को मृतक महिला बामानियाखेड़ी निवासी राजाबाई पति बद्रीसिह उम्र 65 वर्षीय का पोस्टमार्टम पुलिस की मौजूदगी में सिविल अस्पताल सुसनेर में प्रभारी चीफ बीएमओ डॉक्टर बृजभूषण पाटिदार के द्वारा किया गया। मामला सुर्खियों में आने के बाद आज सोमवार की शाम को सीएमएचओ डॉक्टर राजेश गुप्ता के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम झोलाछाप डॉक्टर के ठिकानों की तलाश करने पहुची। टीम सब्जी मार्केट में पहुंची यहां पर टीम के पहुंचने से पहले ही झोलाछाप डॉक्टर फरार हो चुका था उसकी दुकान पर ताला लगा मिला और बोर्ड भी पहले ही हटा दिया गया। मामले की जांच करने पहुंचे प्रभारी चीफ़ बीएमओ डॉक्टर बृजभूषण पाटीदार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सब्जी मंडी में उक्त फर्जी चिकित्सक के बिना डिग्री के मरीजो का इलाज करने की जानकारी मिली थी इस पर जांच करने मौके पर पहुचे थे। लेकिन झोलाछाप डॉक्टर टीम के पहुचने से पहले ही फरार हो चुका था हमारे द्वारा मौके पर पंचनामा तैयार किया गया है, और जांच प्रतिवेदन बनाया गया है जो सीएमएचओ को भेजा जाएगा। इस टीम में प्रभारी चीफ बीएमओ डॉ. ब्रजभूषण पाटिदार के साथ ही बीसीएम मुकेश सूर्यवंशी, फार्मासिस्ट गगन जैन, बीईई प्रेमनारायण यादव व स्वीपर दुलीचंद कलोसिया भी शामिल रहे।
यह था मामला-
दरअसल रविवार को बामनियाखेड़ी की महिला राजाबाई झोलाछाप डॉक्टर के यहां पेट खराब होने पर इलाज के लिए आई थी, इलाज के दौरान तबीयत खराब होने पर झोलाछाप डॉक्टर ने इसे नगर के ही प्रायवेट अस्पताल में भेजा जहां इसे मृत घौषित कर दिया गया। बाद में इसे सिविल अस्पताल सुसनेर में लाया गया जहां पुलिस की कार्रवाई में देरी की वजह से रविवार की शाम को पोस्टमार्डम नही हो सका। उसके बाद आज सोमवार सुबह पोस्टमार्टम किया गया।
महिला के परिजन ने लगाए आरोप-
महिला के परिजन कालूसिंह नाहरखेड़ा ने बताया कि सिविल अस्पताल सुसनेर में डयूटी पर मौजूद डॉक्टर सुरज गुप्ता ने महिला की मौत होने की जानकारी की बात कही। इस पूरे मामलें में परिजनों के द्वारा इलाज करने वाले डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाए है। पुलिस ने मामले मेंं जांच शुरू कर दी है, किंतु इस घटना के बाद एक बार फिर नगर में बगैर ड्रिग्री के इलाज करने वाले झोलाछाप डॉक्टरों की कारगुजारी सामने आई है।
सीएमएचओ के आदेश पर स्वास्थ विभाग की टीम फर्जी चिकित्सक के क्लिनिक की जांच करने पहुची थी लेकिन टीम के पहुचने के पहले ही उक्त फर्जी डॉक्टर फरार हो गया है। द्वारा जांच प्रतिवेदन सीएमएचओ को भेजा जा रहा है।
डॉ. बृजभूषण पाटीदार, प्रभारी चीफ़ बीएमओ, सिविल अस्पताल सुसनेर