Search
Close this search box.

November 16, 2024 2:27 am

Search
Close this search box.

नलखेड़ा: नगर में आवारा कुत्तों का आतंक, धरपकड़ के बाद भी बड़ी संख्या में घूम रहे है आवारा श्वान

नलखेड़ा। नगर परिषद द्वारा आवारा कुत्तों के पकड़ने की मुहिम गत दिनों चलाने के बाद भी नगर में आवारा कुत्तों की संख्या कम नही हुई है। ये नगर के बाजारों के साथ ही गली – गली झुंड बनाकर घूम रहे है। जिसके कारण बच्चों के साथ ही बड़ो में भी इनके कारण डर बैठा हुआ है।


नगर में आवारा कुत्तों की संख्या कम होने का नाम ही नही ले रही है। नगर परिषद इन्हें पकड़ने की मुहिम भी चला रही है, लेकिन इनकी संख्या बढती ही जा रही है। ये आवारा कुत्ते 4 से 10 तक की संख्या में झुंड बनाकर मुख्य बाजार सहित गलियों में घूमते रहते है। इस झुंड को देखकर महिलाएं, बच्चों सहित पुरुष भी किसी सुरक्षित स्थान पर रुककर इनके निकल जाने का इंतजार करते है।
गली मोहल्लों में घूम रहे इन आवारा कुत्तों के कारण वहाँ खेलने वाले बच्चों के साथ ही वहाँ से निकलने वाले राहगीर विशेषकर महिलाओं को काफी डर लगता है। कई मौकों पर तो आसपास खड़े लोग उन्हें भगाते है तब जाकर महिलाएं निकल पाती है। वहीं महिलाओं बच्चों के साथ आम नागरिकों में श्वान द्वारा काट लिए जाने का डर अधिक बढ़ गया है।
मंगलवार को कुत्तों का एक झुंड नगर के वार्ड क्रमांक 05 में स्थित पूर्व एल्डरमेन के निवास के आसपास घूम रहा था जिसके कारण रहवासी काफी भयभीत हो रहे थे।
आने वाले दिन त्योहारों के दिन होंगे जिनमें नगरवासी बगैर किसी भय के उत्साह के साथ भाग ले सके इसके लिए नगर परिषद को कुछ दिनों तक लगातार एक अभियान चलाकर आवारा श्वानों की धरपकड़ करवाकर जंगल मे इतनी दूर छोड़ना चाहिए जहाँ से ये वापस नगर में नही आ सके।

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!