नलखेड़ा – शारदीय नवरात्रि पर्व को निर्विघ्न सम्पन्न करवाने के लिए प्रशासन द्वारा कमर कस ली गई है। इसी के चलते मंगलवार देर शाम को माँ बगलामुखी मंदिर मार्ग पर स्थित दुकानदारों व फुटपाथ पर व्यवसाय करने वालों को अपनी सीमा में ही अपना सामान रखने की समझाइश दी गई। साथ ही उन्हें ऐसा नही करने पर चालानी कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई। वही सामान जब्ती की बात भी कही गई।
दो दिनों पूर्व माँ बगलामुखी मंदिर प्रबंध समिति द्वारा बुलाई गई बैठक में लखुंदर नदी से माँ बगलामुखी चौराहे तक यातायात व्यवस्था सुचारू रखने का मुद्दा उठा था। उसी को लेकर मंगलवार देर शाम तहसीलदार प्रीति भिंसे, थाना प्रभारी शशि उपाध्याय एवं नगर परिषद सीएमओ देवेंद्र वत्स के नेतृत्व में तीनों विभागों के दल द्वारा संयुक्त रूप से मंदिर मार्ग के सभी व्यापारियों, फुटपाथ पर हाथ ठेलों पर व्यापार करने वाले, मुख्य मार्ग पर चौपहिया वाहन खड़े करने वालों को समझाइश देते हुवे दुकानदारो को अपना सामान अपनी सीमा में रखने, फुटपाथ पर व्यवसाय करने वालों को सड़क से नीचे खड़े रहने, चौपहिया वाहनों मुख्य मार्ग पर खड़े नही करने की बात कहते हुवे चेतावनी दी गई कि यदि ऐसा पाया जाता है तो चालानी कार्यवाही की जावेगी।
इसी दौरान दल द्वारा शिवाजी चौराहे पर चौपहिया व दोपहिया वाहनों की चेकिंग भी की गई। इस दौरान वाहनों के दस्तावेज, चालक का लाइसेंस आदि चेक किये गए। इसके साथ ही बगैर नंबर प्लेट के वाहनों की भी चेकिंग की गई। वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्यवाही भी की गई।