सुसनेर। अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक यूग ऋषि वेद मूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य ने अपनी पुस्तक “हम पितरों को श्रद्धा दें वे हमें शक्ति देंगे” में लिखा है “पितरों का श्राद्ध तर्पण करने से उन्हें पितृ लोक में सद्गति प्राप्त होती है अपने वंशजों के द्वारा किए जाने वाले तर्पण से प्रसन्न होकर वे अपने वंशजों के लिए एक ऐसे वातावरण का निर्माण कर देते हैं जिससे आने वाली पीढियो तक परिवारों में श्रेष्ठ संतानों का आगमन होता रहता है एवं उनकी सुरक्षा रक्षा होती रहती है” इसलिए हमारी भारतीय संस्कृति में श्राद्ध पक्ष में पितरों के निमित्त श्राद्ध करने का विशेष विधान बताया गया है इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार शाखा गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट प्रज्ञा कुंज आमला द्वारा पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या 14 अक्टूबर को निःशुल्क श्राद्धतर्पण का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
जानकारी देते हुए प्रज्ञाकुंज आमला के प्रतिनिधि ने बताया की तर्पण का कार्यक्रम प्रातः आठ बजे से ग्यारह बजे तक होगा ।पूजन सामग्री की व्यवस्था समिति द्वारा की जावेगी,आयोजन समिति द्वारा श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था भी की जावेगी, समिति ने समस्त श्रद्धालुओ से अपील की है की अपने पितरों का तर्पण करने के लिए अवश्य
पधारे ।
अन्य जानकारी हेतु 9424852661,पर संपर्क कर सकते है।