नलखेड़ा। निर्वाचन आयोग द्वारा 80 वर्ष से अधिक के मतदाताओं व विकलांग मतदाताओं को डाक मतपत्र से मतदान करने का अधिकार दिया है।इसके लिए भरे जाने वाले 12 डी फार्म भरवाने के लिए तहसील क्षेत्र के बीएलओ को मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
गुरुवार को दोपहर 3 बजे से स्थानीय शासकीय महाविद्यालय में अनुविभागीय अधिकारी मिलिंद ढोके, तहसीलदार प्रीति भिंसे,नायब तहसीलदार पारस वैश्य की उपस्थिति में मास्टर ट्रेनर इरफान खान द्वारा तहसील क्षेत्र के बीएलओ को आंख,पांव,कान आदि से विकलांग एवं 80 वर्ष आयु से ऊपर के मतदाताओं को डाक मतपत्र से मतदान करवाने के संबंध में फार्म 12 डी भरवाने के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।