सुसनेर। आगर मालवा जिले के सुसनेर में विधानसभा चुनाव के चलते प्रशासन द्वारा चलाए जा रहा है अभियान के अंतर्गत शुक्रवार की रात्रि में आबकारी विभाग व राजस्व विभाग ने संयुक्त रूप से मिलकर के क्षेत्र में 3 ढाबो व सड़क किनारे लगी गुमटियों का निरीक्षण कर यहा बेची जा रही कुल 22 हजार 885 रूपये कीमत की अवैध शराब जब्त कर उसे नष्ट करने की कारवाई करते हुए 3 प्रकरण बनाए गए है।
संयुक्त दल में शामिल आबकारी टीम के जितेंद्र अलावे, नरेंद्र डामोर, सुरेश रघुवंशी, नायब तहसीलदार राजेश श्रीमाल, कस्बा पटवारी गोवर्धन शर्मा ने उमरिया चोराहा, डग रोड पर शिवाजी नगर के समीप व मोरुखेड़ी जोड़ पर स्थिति ढाबे पर अवैध रूप से बेची जा रही 59 क्वार्टर देशी अवैध शराब के साथ ही शराब बनाने वाली 40 लीटर की भट्टी व को जब्त कर उसे नष्ट करने की कार्रवाई की गई है।