पूर्व नपा उपाध्यक्ष के साथ कई कार्यकर्ताओ ने भोपाल पहुंचकर पूर्व सीएम दिग्विजयसिंह के समक्ष ली कांग्रेस की सदस्यता, सोशल मीडिया पर भी भाजपा-कांग्रेस के बीच चला पलटवार
सुसनेर, राकेश बिकुन्दिया। सुसनेर विधानसभा सीट पर दोनो ही प्रमुख राजनेतिक पार्टीयां भाजपा और कांग्रेस के द्वारा अपने- अपने अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा की जाना बाकी है। एक और जहां भाजपा की और से वर्तमान निर्दलीय विधायक राणा विक्रमसिंह का नाम लगभग-लगभग तय माना जा रहा है तो वही कांग्रेस से भैरोसिंह परिहार बापू के नाम पर मुहर लगना तय मानी जा रही है। इस बीच शनिवार को विधायक राणा विक्रमसिंह के ही परिवार के सदस्य, उनके समर्थक व भाजपा से पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष रह चुके राणा चितरंजन सिंह उर्फ चिंटू राणा ने कई कार्यकर्ताओ के साथ कांग्रेस से टिकिट के लिए दावेदारी कर रहे भैरोसिंह परिवार बापू के नेतृत्व में भोपाल पहुंचकर के पूर्व सीएम दिग्विजयसिंह के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली।
उधर शनिवार को ही विधायक राणा विक्रमसिंह ने भी भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चोहान से मुलाकात कर चर्चा करते हुएं का फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया। विधायक राणा के समर्थको के कांग्रेस में शामिल होने का मामला सोशल मीडिया पर भी छाया रहा। दोनो ने एक दूसरे पर जमकर पलटवार किया। भाजपा मंडल अध्यक्ष ने फेसबूक पर पोस्ट करते हुएं लिखा की अफवाह चल रही है की 200 कार्यकर्ता कांग्रेस में जा रहे है, वह लोग भाजपा में आए कब थे। उसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा के द्वारा विधायक राणा समर्थित जिन कार्यकर्ताओ को जिम्मैदारी दी गई थी उसकी सूची भाजपा के मय लेटर पेड के सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
विधायक राणा ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात
शनिवार को ही वर्तमान विधायक राणा विक्रमसिंह ने भोपाल में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह से मुलाकात की जिसके बाद उनके समर्थको में उत्साह की लहर दौड गई है। यह मुलाकात भाजपा के उम्मीदवार की घोषणा से पहले हुई है। इससे यह मुलाकात नया गुल खिला भी सकती है। क्यों कि अभी तक विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार के तौर पर राणा विक्रमसिंह की उम्मीदवारी को भाजपाई कमजौर मान रहे थे।