बडौद। बीजानगरी चौकी पर पदस्थ उप निरीक्षक दिलिप कटारा ने सोमवार 16अक्टूबर को मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के आदेश अनुसार, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री निशा रेड्डी, सिएसपी मोतीराम कुशवाह के निर्देश अनुसार आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार की धर पकड़ हेतु निर्देश दिए गए हैं। इसी को लेकर बडौद थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौड़ के कुशल मार्गदर्शन में बीजानगरी चौकी प्रभारी दिलीप कटारा के नेतृत्व में गठित की गई टीम जिसमे सहायक उप निरीक्षक कैलाश चौहान ,प्रधान आरक्षक धर्म सिंह यादव एवं आरक्षक राहुल विश्वकर्मा के द्वारा मुखबिर की सूचना पर कंडारी रोड पर शिवलाल उर्फ गणेश के कुएं पर बनी टापरी से आरोपीगण राकेश पिता राधेश्याम मालवीय उम्र 24 वर्ष, अशोक पिता बालाराम मालवीय उम्र 25 वर्ष, प्रहलाद पीता बालूराम मालवीय उम्र 20 वर्ष, शिवलाल उर्फ गणेश पिता नारायण सिंह उम्र 26 वर्ष, श्यामलाल पिता मांगीलाल उम्र 35 वर्ष पांचों आरोपीगण निवासी ग्राम बीजानगरी के कब्जे से अवैध देसी प्लेन शराब कुल सात पेटी, मात्रा 63 लीटर कीमती ₹24000 बताई गई है।जब्त की गई है बड़ोद पुलिस द्वारा आरोपी गणों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34/2 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है