कानड़, संदीप जैन। माँ बिजासन भक्त मंडल द्वारा पिछले 14 वर्षों से हर साल निरंतर मां बिजासन माता मंदिर से चुनर यात्रा निकाली जा रही है इसी तरह इस वर्ष भी मां बिजासन भक्त मंडली द्वारा गुरुवार को नगर के अतिप्राचीन माँ बिजासन माता मंदिर प्रांगण से पैदल चुनरी यात्रा निकाली गई। चुनर यात्रा प्रातः 9 बजे मां बिजासन माता मंदिर से शुरू की गई जो कि माता मंदिर से शुरु होकर पुराना बस स्टैण्ड, दयानंद मार्ग पीपल चौक, बजरंग मोहल्ला, पचलना रोड़ होते हुए नगर से 22 किलोमीटर दूर नलखेड़ा स्थित शक्तिपीठ पितांबरा मां बगलामुखी माता को चुनर चढ़ाई गई। प्रतिवर्ष मां बिजासन भक्त मंडल द्वारा कानड़ बिजासन माता मंदिर से नलखेड़ा बगलामुखी माता जी की 21 मीटर की चुनरी उड़ाई जाती है। चुनर यात्रा में मां बिजासन भक्त मंडल के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई जिन्होंने अपने हाथों से माता की चूनर को थामे रखा था।