गणेश सोनी, सोयतकला। मध्य प्रदेश में विधानसभा 2023 चुनावी बिगुल बच चुका है शांति एवं निष्पक्ष चुनाव हेतु आचार संहिता लागू हो चुकी है सभी पार्टिया अपने-अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर रही है। कई विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के घोषित उम्मीदवारों के द्वारा अपना जनसंपर्क एवं चुनाव प्रचार अभियान शुरू कर दिया है हालांकि अभी दोनों पार्टियों के शेष उम्मीदवारों की सूची जारी होना बाकी है इसी कशमकश में आगर मालवा जिले की सुसनेर विधानसभा क्रमांक 165 में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में पार्टी भैरू सिंह परिहार को अपना उम्मीदवार घोषित कर चुकी है लेकिन भाजपा उम्मीदवार की घोषणा होना अभी बाकी है। जिसके लिए भाजपा के कई दावेदार प्रत्याशी के तौर पर अपनी ताल ठोक रहे हैं वही इस क्षेत्र की जनता के बीच कभी इस उम्मीदवार की तो कभी उस उम्मीदवार की चर्चा में उलझी दिखाई दे रही थी लेकिन जबसे कांग्रेस पार्टी द्वारा अपने 144 प्रत्याशियों की सूची में सुसनेर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में भैरुसिंह परिहार ( बापू ) का नाम सामने आया है। जनता की चर्चाओं का मोड ही कुछ बदल सा गया है, चर्चाओं से निकले सूत्र बताते हैं कि अब यहां पेज उलझ चुका है क्योंकि कांग्रेस उम्मीदवार भैरव सिंह परिहार वह शख्स है जो पिछली विधानसभा में भाजपा के प्रत्याशी से ज्यादा मत प्राप्त किये थे आज वही भैरू सिंह बापू दोबारा दम खम से कांग्रेस प्रत्याशी के उम्मीदवार के रूप में मैदान में है सूत्रों एवं चर्चाओ के अनुसार अब नगर व क्षेत्र में मतदाताओं की राजनीतिक चर्चाओं का समीकरण चल रहा है वह तो यही संकेत दे रहे हैं कि लोहे को सिर्फ लौहा ही काट सकता है जैसे कि शेर का सामना सिर्फ शेर ही कर सकता है ।
यह तो भाजपा हाई कमेटी एवं हाईकमान कमान को सोचना होगा कि, उसे विधानसभा क्रमांक 165 सुसनेर मैं अपना परचम लहराना है या पूर्व विधानसभा चुनाव की तरह ज्यादा मंथन में उलझकर हार का मुंह देखना है