Search
Close this search box.

November 15, 2024 4:39 pm

Search
Close this search box.

गो अभ्यारण्य के 2017 से 2022 तक के तत्कालीन उपसंचालको के विरुद्ध FIR के लिए वरिष्ठ कोषालय अधिकारी ने थाने में दिया आवेदन 

कर्मचारियों की वेतन और भविष्य निधि की जांच के बाद गो अभयारण्य में 1 लाख 96 हजार 942 रुपए का घोटाला आया सामने 

सुसनेर। मध्यप्रदेश सरकार के सुसनेर स्थित सालारिया गो अभ्यारण में फ्रॉड भुगतान के मामले में प्रकरण दर्ज करने के लिए जिले के वरिष्ठ कोषालय अधिकारी मनीष कुमार सोलंकी के द्वारा थाना प्रभारी सुसनेर के नाम एक आवेदन दिया गया है। दिए गए आवेदन में अधिकारी ने बताया कि शासकीय धन के आहरण हेतु क्रिएटर वेरिफायर और अप्रूवल की लॉगिन आईडी पासवर्ड के जरिए फ्रॉड भुगतान 1 लाख 96 हजार 942 रुपये पशु पालन विभाग के लिपिक महेश मालवीय तथा उनकी पत्नी श्रीमती आशा देवी के निजी खाते में जमा किये गए है। इसमें आहरण के लिए जिन लोगो को अप्रूवल दिया गया था उनमें वर्ष 2017 से 30 जून 2022 तक उपसंचालक रहे एस व्ही कोसरवाल, 1 जुलाई 2022 से 18 नवम्बर 2022 तक प्रभारी उपसंचालक रहे उमेश जैन तथा 19 नवंबर 2022 से अभी तक उपसंचालक रहे एच व्ही त्रिवेदी के नाम है तथा क्रिएटर के तौर पर सहायक ग्रेड 3 आशीष शर्मा और महेश मालवीय के नाम है।

वरिष्ठ कोषालय अधिकारी के द्वारा 16 अक्टूबर 2023 को पत्र क्रमांक 537 के जरिए सुसनेर थाना प्रभारी को प्रकरण दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। इसमें इस बात की भी जानकारी दी गई है कि संभागीय संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा उज्जैन के द्वारा जांच दल गठित करके मामले की जांच कराई गई थी। जिसके बाद 7 अक्टूबर 2023 को उनके द्वारा एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए गए थे जिसके पालन में वरिष्ठ कोषालय अधिकारी आगर मालवा के द्वारा पुलिस को प्रकरण दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है। 

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!