Search
Close this search box.

November 15, 2024 12:55 pm

Search
Close this search box.

सुसनेर: राणा ने किया मातृभूमि को नमन, माणा से रोड़ शो के साथ की जनसंर्पक की शुरुआत


भाजपा उम्मीदवार राणा विक्रम सिंह ने फिर कर दिया सभी को भावुक, अबकी बार चलाई ‘साथ निभाएगा सुसनेर-जीतेगा सुसनेर’ की थीम


राकेश बिकुन्दीया, सुसनेर। शनिवार को भाजपा द्वारा सुसनेर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 165 से राणा विक्रम सिंह को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किये जाने के बाद रविवार की दोपहर में वर्तमान विधायक राणा विक्रम सिंह ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम माणा से प्रवेश किया। यहा राणा ने भावुक होकर अपनी मातृभूमि को नमन किया उसके बाद जनसंर्पक की शुरुआत की।

एक और जहां भाजपा प्रत्याशी राणा विक्रम सिंह ने भारत माँ को प्रणाम कर चुनावी प्रचार का आगाज किया तो वही दूसरी और इस बार ‘बेटा नही नेता चुनो’ की थीम की बजाय साथ ‘निभाएगा सुसनेर- जीतेगा सुसनेर’ की थीम पर जनता से साथ निभाने की अपील शुरू कर दी।

राणा के कार्यकर्ताओं में उत्साह ऐसा था की माणा में राणा विक्रम सिह के पहुचने से पहले ही उनके कार्यकर्ता, समर्थक व भाजपा कार्यकर्ता वाहनों के काफिले के साथ उनका अभिनन्दन करने के लिए माणा पहुच गए थे।

प्रमुख मार्ग पर रोड़ शो करते हुए राणा विक्रम सिंह अपने काफिले के साथ सुसनेर पहुंचे यहा मुख्य मार्ग से जनता का अभिवादन स्वीकार करते हुए वे कंठाल नदी के किनारे स्थित श्री खेड़ापति हनुमान मठ मन्दिर पहुचे जहाँ उन्होंने ने पूजन अर्चन कर भगवान से आशीर्वाद प्राप्त किया।

भाजपा प्रत्याशी के बनने के बाद नगर आगमन पर शहरवासियों ने फूलमाला पहनाकर के राणा विक्रम सिंह का स्वागत भी किया सांई तिराहे पर पहुचने पर राणा विक्रमसिंह ने महाराणा प्रताप को भी नमन किया और फूलमाला पहनाई।


अधिकांश भाजपाई रहे नदारद
राणा के भाजपा प्रत्याशी बनने के बाद उनके कार्यकर्ताओ में तो हर्ष की लहर है, किन्तु स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओ में नाराजगी है। जो की रविवार को राणा के सुसनेर पहुंचने पर भी दिखाई दी। माणा से सुसनेर तक राणा के काफिले में अधिकांश भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी नदारद रहे। हालाकी राणा इन्है साधने का प्रयास करेंगे। परन्तु अभी तक जो भाजपा कार्यकर्ता यह बोलते आ रहे थे की हमारा प्रत्याशी कमल का फूल वे कार्यकर्ता भी राणा के रोड शो सें गायब नजर आए।

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!