आगर-मालवा 28 अक्टूबर। जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने हेतु सेक्टर अधिकारी राजस्व एवं पुलिस संयुक्त रूप से अपने मतदान केंद्रों का निरंतर भ्रमण कर प्रतिदिन की गतिविधियों की जानकारी रखें, यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राघवेंद्र सिंह ने शनिवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में सेक्टर अधिकारी राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त बैठक लेकर दिए। कलेक्टर ने कहा कि सेक्टर अधिकारी मतदान दिवस से पूर्व जो भी कार्रवाई होना है, वह शीघ्र पूर्ण कर लें, चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न करवाने हेतु जरूरी है कि सेक्टर अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन निष्पक्ष एवं निडर होकर करें। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सेक्टर अधिकारी राजस्व एवं पुलिस एक- दूसरे के मध्य बेहतर तालमेल रखे, आपस में स्वयं तथा अधीनस्थ अमले के मोबाइल नंबर शेयर कर ले। क्रिटिकल मतदान केंद्र का भ्रमण कर सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता व्यवस्था की जाए ताकि मतदाता भयमुक्त वातावरण में मतदान कर सके। अपने-अपने सेक्टर क्षेत्र के शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखें व राजनीतिक कार्यक्रमों की जानकारी भी रखी जाए। आचार संहिता के दौरान कोई भी राजनीतिक कार्यक्रम बिना पूर्व अनुमति का आयोजित नहीं हों। आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल कार्रवाई करें तथा वीडियोग्राफी भी करवाई जाए। सभी सेक्टर अधिकारी निर्वाचन आयोग की सेक्टर पुस्तिका का अच्छे से अध्ययन कर ले, मतदान के एक दिवस पूर्व, पश्चात तथा मतदान के दिन के दायित्वों को अच्छे से समझ लें। मतदान के दिन पीठासीन अधिकारियों से सतत संपर्क में रहे एवं पल-प्रतिपल की गतिविधियों की जानकारी लेते रहे, मतदान केंद्र पर आसानी से पहुंचने के लिए व्यवस्थित रूट चार्ट बनाकर अपने पास रखें। बैठक में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने पुलिस अधिकारियो को सेक्टर अधिकारी राजस्व से बेहतर समन्वय स्थापित कर अपने दायित्व का निर्वहन गंभीरता से करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर आरपी वर्मा,उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मनीषा कोल ,डिप्टी कलेक्टर श्रीमती किरण बरवड़े,एसडीएम आगर श्री सत्येंद्र बैरवा,एसडीएम सुसनेर श्री मिलिंद ढोके, एडिशनल एसपी श्रीमती निशा रेड्डी एवं सभी सेक्टर अधिकारी उपस्थित रहे।