सुसनेर। आजादी का अमृत महोत्सव के चलते मेरी माटी मेरा देश के तहत अमृत कलश यात्रा के राष्ट्रीय कार्यक्रम दिल्ली में शामिल होने हेतु आज शनिवार को नगर परिषद सुसनेर का अमृत कलश लेकर एक दल सीएमओ ओपी नागर के निर्देष पर रवाना हुआ। इस दल में शामिल सामुदायिक संगठक जगदीश परमार हाथो में अमृत कलश लिए भोपाल में पहुंचे यहां उन्होने राज्यस्तरीय अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम में प्रतिभागीता की।

उसके बाद स्पेशल ट्रेन के माध्यम से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इस अमृत कलश यात्रा में आगर जिले के प्रभारी सीएम संजीव शर्मा, शुभम भारती कानड , अभिषेक शर्मा बडोद, दीपक कुमार बड़ागांव, आशुतोष शर्मा नलखेड़ा, अशोक गवली सोयत नगर परिषद से शामिल रहे।

