Search
Close this search box.

November 15, 2024 2:09 am

Search
Close this search box.

सुसनेर विधानसभा का चुनाव लडने कृल 12 प्रत्याशियों ने दाखिल किये 17 नामांकन फार्म, पढिए पूरी खबर और जानिए कौन-कौन है शामिल


राकेश बिकुन्दिया, सुसनेर। सोमवार को विधानसभा चुनाव लडने के लिए निर्वाचन आयोग के द्वारा आयोजित की जा रही नाम निर्देशन प्रक्रिया में नामांकन फार्म दाखिल करने का अंतिम दिन था। सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर के 3 बजे तक यहां पर भाजपा के प्रत्याशी राणा विक्रमिसंह के अलावा अन्य दलो के साथ निर्दलीयो के तोर पर भी नामांकन फार्म जमा किए गए है। आज दिनांक तक कूल 12 प्रत्याशियों के द्वारा 17 नामांकन फार्म जमा किये गए है। पढिए पूरी खबर….

कूल 12 लोगो ने जमा किये 17 नामांकन फार्म
सोमवार को विधानसभा चुनाव की नाम निर्देशन प्रक्रिया के दोरान नामांकन फार्म जमा करने के अंतिम दिन चुनाव लडने वाले प्रत्याशीयो की भीड एसडीएम कार्यालय में लगी रही। यहां पर कूल 12 लोगो ने 17 नामांकन फार्म जमा किये है। इनमें से 3 फार्म कांग्रेस प्रत्याशी भैरोसिंह परिहार बापू के द्वारा किये गए है। इसके अलावा उन्होने एक और फार्म अपने पुत्र गजेन्द्रसिंह परिहार के नाम भी से भी जमा किया है। भाजपा प्रत्याशी के तौर पर राणा विक्रमसिंह ने 2 नामांकन सेट, निर्दलीय के तौर पर संतोष जोशी का 1, भाजपा के नलखेडा मंडल के पुर्व अध्यक्ष पीरूलाल कलसिया ने भी निर्दलीय फार्म जमा किया है। बीएसपी से नवीन मिश्रा का एक, रमेशचन्द्र जाधव ने 2 फार्म भरे है जिसमें से एक बीएसपी से व दूसरा निर्दलीय के तौर पर शामिल है। आजाद समाज पार्टी से करणसिंह गुर्जर, जयस से रामेश्वर मंडलोई तथा कांग्रेस के बागी जितेन्द्र उर्फ जीतू पाटीदार के 2 नामांकन फार्म व निर्दलीय के तौर पर विक्रमसिंह का 1 नामांकन फार्म जमा हुआ है। इसके अलावा एक और अन्य प्रत्याशी मोहनसिंह भानेज ने निर्दलीय के तौर पर नामांकन फार्म दाखिल किया है।

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!