बड़ौद/मालवा खबर/ मोहम्मद आरिफ।नगर स्थित श्री महावीर जैन विद्या मंदिर बड़ौद में मंगलवार 31 अक्तूबर को अभिभावकों का सम्मेलन सम्पन्न हुआ जिसमे जनशिक्षक मनीष परमार व कैलाश भावसार मुख्य अतिथि रहे।कार्यकर्म का शुभारंभ मां सरस्वती,भगवान महावीर स्वामी तथा भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वल्लित व माल्यार्पण के साथ हुआ ।इस अवसर पर विद्यालय बालक-बालिकाओं ने संगीत के साथ सरस्वती वंदना तथा अन्य प्रस्तुतिया दी। उपस्थित सभी अतिथियो का स्वागत विद्यालय द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को अतिथियों द्वारा संबोधित किया गया।उनके द्वारा बताया गया की बालक के विकास मे माता-पिता व विद्यालय कि भूमिका महत्वपूर्ण रहती है। कहा कि बालक को संस्कारित व शिक्षा प्रदान करने में माता-पिता का बहुत बड़ा योगदान होता है। श्रद्धावान लभते ज्ञानम् अर्थात जो श्रद्धा रखता है वही गुरु से ज्ञान को प्राप्त करता है। इस हेतु यदि माता-पिता अपने बच्चों के शिक्षक के प्रति सम्मान का भाव रखेंगे।तो निश्चित ही बच्चे भी अपने गुरु का सम्मान करेंगे। अंत में कार्यक्रम को विद्यालय के प्रबंधक संतोष जैन ने भी संबोधित किया। तथा उनके द्वारा शिक्षा ,संस्कार व बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रकाश डाला गया। अंत में अध्यक्षीय उद्बोधन के रूप में अजीत जैन ने कहा कि विद्यालय के विकास में आप सभी अभिभावकों का जो सहयोग रहा है उसे कभी भुलाया नहीं जा सकेगा ।आभार प्रदर्शन प्राचार्य एस.एस. राजपूत ने माना व कार्यक्रम का संचालन पुरुषोत्तम व्यास द्वारा किया गया।इस अवसर पर उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक श्याम विश्वकर्मा, ताल विद्यालय के प्राचार्य रवि सोनी,प्रमोद जैन,सहित बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित हुए।