सुसनेर। स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. जी.सी. गुप्ता की अध्यक्षता में स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता हेतु कार्यशाला एवं मध्यप्रदेश स्थापना दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में माँ सरस्वती जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम की इसी कड़ी में ज्योति सिंहमार, हर्षा पाटीदार और हर्षिता पाटीदार ने मध्यप्रदेश गान की प्रस्तुति दी। स्वीप नोडल राजकमल नर्गेश ने उपस्थित विद्यार्थियो से आग्रह किया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए आगामी 17 नवंबर 2023 को स्वतंत्र,निष्पक्ष, निर्भीकता एवं बिना प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन सम्बन्धी शिकायतों के निवारण के लिए सी-विजिल एप तैयार किया गया है।
उक्त एप के माध्यम से आप सभी राजनैतिक दलों या प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को लुभाने के लिए किसी भी तरह से धन, सामग्री, जेवरात आदि का वितरण करने, मतदाताओं को उनके पक्ष में मतदान करने के लिए धमकाने, मतदाताओं का स्वयं के वाहन से परिवहन करने,किसी भवन स्वामी की अनुमति के बिना उसके भवन या दीवारों पर प्रचार सामग्री लगाने या दीवार पर विज्ञापन लिखवाने सहित अन्य प्रकार की शिकायत कर सकता है। ऐसी किसी भी घटना की जानकारी होने पर फोटो या वीडियों सी-विजिल एप पर अपलोड करना होगा। शिकायत पर अगले 100 मिनट के भीतर कार्यवाही की जाती है। इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर सी-विजिल एप को डाउनलोड करना होगा।
महाविद्यालय की छात्रा स्वानिक्षी जैन और अनिता कुमारी दांगी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। डॉ. आर.वी.गुप्ता ने म.प्र. स्थापना दिवस और मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत विस्तृत जानकारी दी। तत्पश्चात प्राचार्य द्वारा सभी स्टाॅफ और विद्यार्थियो को मतदान करने की शपथ दिलाई गई । कार्यक्रम का संचालन राजकमल नर्गेश ने किया एव आभार डॉ. कमल जटिया ने व्यक्त किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं प्राध्यापक आकांक्षा श्रीवास्तव, आदिश कुमार जैन, काशीराम प्रजापति, मुकेश कुमार दांगी, सुश्री सीमा मुवेल, रामकुमार अंजोरिया, मनोज दुबे, डॉ.रेखा चंद्रपाल, कैलाश सोलंकी, समद खान, पुनीत सक्सेना, अनिल चौहान, गणेश सोनी एवं नितेश राठौर स्टॉफ उपस्थित रहे।