अभ्यर्थियों को व्यय लेखा संबंधी सुसनेर कॉलेज में दिया प्रशिक्षण
आगर जिले की सभी खबरों से अपडेट रहने के लिए बेल आइकॉन पर क्लिक कर सब्सक्राइब जरूर करे- ताकि आप तक सभी ख़बरों का नोटिफिकेशन पहुंचता रहे
सुसनेर। विधानसभा निर्वाचन-2023 हेतु आगर-मालवा जिले की विधानसभा आगर से चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को सामान्य प्रेक्षक सुरेन्द्र कुमार मीना (आईएएस) एवं व्यय प्रेक्षक अनिल शशिधरन(आईआरएस) की उपस्थिति में सुसेनर में प्रशिक्षण दिया गया। सामान्य प्रेक्षक सुरेन्द्र कुमार मीना ने अभ्यर्थियों एवं उनके प्रतिनिधियों से कहा कि चुनाव के दौरान आदर्श आचरण संहिता का पालन करें, सभी अभ्यर्थी निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अपने आपराधिक प्रकरणों का प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में मतदान से पूर्व 03 बार प्रकाशन करवाकर जानकारी, रिटर्निंग अधिकारी को उपलब्ध करवाएं। उन्होंने अभ्यर्थियों से कहा कि प्रिन्ट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया पर देने वाले विज्ञापनों का जिला स्तरीय एमसीएमसी से पूर्व प्रमाणन करवाकर ही प्रकाशित करवाए जाए। व्यय प्रेक्षक शशिधरन ने अभ्यर्थियों एवं उनके प्रतिनिधियों से कहा कि प्रत्येक अभ्यर्थियों के खर्चां पर व्यय निगरानी टीमों द्वारा निगरानी रखी जा रही है, अभ्यर्थी प्रत्येक दिन के खर्चे रजिस्टर में सही-सही मेंटेन करें, नामांकन से लेकर चुनाव की अवधि पूर्ण होने तक सभी लेन-देन किसी एक बैंक खाते से करें तथा व्यय लेखा रजिस्टर निरीक्षण के दौरान उपलब्ध करवाएं।
उन्होंने कहा कि व्यय प्रेक्षक ने अभ्यर्थियों को सुविधा एप्प, सी-विजील की जानकारी देकर आदर्श आचरण संहिता का पालन करने की अपील की गई। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर द्वारा अभ्यर्थियों को विधानसभा निर्वाचन-2023 के दौरान निर्धारित खर्च सीमा से अवगत करवाते हुए प्रतिदिन के होने वाले खर्चां के लिए रजिस्टर संधारित करने तथा सभी व्यय को स्पष्ट दर्शानें हेतु प्रशिक्षित किया गया। साथ ही अभ्यर्थियों को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न करवाने हेतु आदर्श आचरण संहिता एवं प्रतिबंधात्मक आदेशों का पालन करने हेतु अवगत कराया गया। प्रशिक्षण में सामान्य प्रेक्षक सुसनेर सुरेन्द्र कुमार मीना, व्यय प्रेक्षक अनिल शशिधरन,कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राघवेन्द्र सिंह, एडीएम आर पी वर्मा, रिटर्निग अधिकारी सुसनेर मीलिन्द ढोके,सहायक नोडल अधिकारी व्यय लेखा टीम प्रहलाद ढोढरिया सहित निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थी एवं अभिकर्ता उपस्थित रहे ।