सुसनेर। सुसनेर विधानसभा से विधायक व बीजेपी के प्रत्याशी राणा विक्रम सिंह का चुनाव प्रचार के दौरान ग्रामीणों द्वारा जमकर विरोध देखने को मिला आज शुक्रवार की दोपहर में सुसनेर विधानसभा के ग्राम मैना में चुनाव प्रचार के लिए राणा विक्रम सिंह व बीजेपी कार्यकर्ता ग्राम में जनसम्पर्क कर रहे थे। इस दौरान ग्राम के युवाओं ने राणा विक्रम सिंह का पूर्व में की गई घोषणाओं को लेकर घेराव कर दिया और जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। मामला बढ़ता देख सुरक्षाकर्मी व बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बीच बचाव कर भीड़ से निकाला। आपको बता दे कि राणा विक्रम सिंह सुसनेर विधानसभा से 2018 में कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय चुनाव जीते थे और बीते साल बीजेपी में शामिल हुए थे।
इस पूरे घटनाक्रम के बाद विधायक राणा विक्रम सिंह ने इसका खंडन करते हुए कहा कि यह विरोधियों की माहौल खराब करने की चाल है, जनसंपर्क समाप्त होने के बाद कुछ लोग जबरन नाजायज मांगों को लेकर आए थे व नारेबाजी करने लगे जबकि सुसनेर विधानसभा की ग्राम पंचायत मीणा में सबसे ज्यादा विकास हुआ