कॉंग्रेस प्रत्याशी भैरोसिंह परिहार बापू ने किया विधानसभा स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन
आगर जिले की सभी खबरों से अपडेट रहने के लिए बेल आइकॉन पर क्लिक कर सब्सक्राइब जरूर करे- ताकि आप तक सभी ख़बरों का नोटिफिकेशन पहुंचता रहे
मालवा खबर @ राकेश बिकुन्दीया, सुसनेर।
सुसनेर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 165 से कांग्रेस के उम्मीदवार भेरोंसिंह परिहार बापू ने गुरुवार को विधानसभा स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान मीडियाकर्मियों के द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि में जाति की राजनीति नही करता हु, में यदि चुनाव जीता और कांग्रेस की सरकार बनी तो सुसनेर विधानसभा क्षेत्र में युवाओं रोजगार के लिए उद्योग खोलें जाएंगे, नलखेड़ा में बगलामुखी लोक की स्थापना की जाएगी। क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पिपलिया खेडा बालाजी व कालवा बालाजी मन्दिर को पर्यटन स्थल बनाया जाएगा। वहीं स्वास्थ सुविधा के लिए आपको आगर जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी ऐसी सुविधा मुहैया कराएंगे।
स्वास्थ सुविधा के मामले में आप तो डग जाकर देखो मेरे द्वारा अस्पताल में मरीजों के लिए 100 बेड का हाल फूल ऐसी का बनाया गया है। सरकारी अस्पताल में ऐसा लगता है मानो प्राइवेट अस्पताल में आ गए हो। ऐसे ही हम जिते तो सुसनेर विधानसभा क्षेत्र में विकास को लेकर कोई कमी नही आएगी। इस आयोजन के दौरान विधानसभा क्षेत्र से आए पत्रकारों को शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया जिसमें सुसनेर, नलखेड़ा, सोयत के पत्रकार शामिल हुए। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता फकीर मोहम्मद खान, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष शरावती पर बोड़ाना, राणा चितरंजन सिंह, कांग्रेस सेवादल के ब्लाक अध्यक्ष पार्षद इबाद उल्ला खान, इरशाद मोहम्मद कुरेशी, आशिश त्यागी सहित कांग्रेस के नेताओं सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।