आगर जिले की सभी खबरों से अपडेट रहने के लिए बेल आइकॉन पर क्लिक कर सब्सक्राइब जरूर करे- ताकि आप तक सभी ख़बरों का नोटिफिकेशन पहुंचता रहे
सुसनेर। शनिवार को प्रज्ञाकुंज आमला में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें प्रज्ञाकुंज में चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा की गई एवं अन्य कार्यो के गति प्रदान करने हेतु विचार विमर्श कर रूपरेखा तैयार की गई। संगोष्ठी का शुभारंभ आचार्य पं. श्रीराम शर्मा आचार्य के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित के साथ किया गया। यहां शांतिकुंज से पधारे जगदीश चन्द्र कुल्मी और प्रज्ञाकंज आमला के व्यवस्थापक मदनलाल वराने द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गए। इन्होने बताया की गायत्री परिवार के द्वारा नशा मुक्ति आंदोलन एवं जैल केदियो के सुधार हेतु भारत सरकार ने उतराखंड, उत्तरप्रदेश एवं मध्यप्रदेश तीन प्रांतो में गायत्री परिवार को दायित्व दे रखा है। कार्यक्रम का संचालन समयदानी प्रज्ञा आमला सीताराम खजुरिया ने किया एवं आभार गायत्री परिजन सत्यनारायण बलिया ने माना।