आगर जिले की सभी खबरों से अपडेट रहने के लिए बेल आइकॉन पर क्लिक कर सब्सक्राइब जरूर करे- ताकि आप तक सभी ख़बरों का नोटिफिकेशन पहुंचता रहे
मालवा खबर@ राकेश बिकुन्दीया सुसनेर।
आने वाली 17 नवम्बर को विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश की सरकार बनाने के लिये 16 वी बार मतदान होगा। इस चुनावी रण को जीतने के लिये सुसनेर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 165 में 8 उम्मीदवार मैदान में है मतदाताओ का समर्थन पाने के लिये जी तोड मेहनत कर रहे है। इस चुनाव में राजनीतिक दलों के अलावा बागी बने निर्दलीय भी मैदान में डटे हुए है।
भाजपा प्रत्याशी विक्रम सिंह राणा, कांग्रेस प्रत्याशी भैरोसिंह परिहार बापू एवं भाजपा से बगावत कर मैदान में उतरे पूर्व विधायक संतोष जोशी एवं कांग्रेस पार्टी से बगावत कर मैदान में उतरे जीतू पाटीदार सभी प्रत्याशी ने जनसंपर्क तेज कर दिया है अब कुछ ही दिन शेष है ऐसे में हर प्रत्याशी कम से कम समय में अधिक से अधिक मतदाताओं तक पहुंचाने का प्रयास कर रहा है जिसके चलते सभी के डोर टू डोर जनसंपर्क जारी है।
इन सबके बीच युवा जोश व युवा सोच के साथ मैदान में उतरे निर्दलीय प्रत्याशी जीतू पाटीदार को अपार जनसमर्थन मिल रहा है। उनकी रैलियां और जनसंर्पक काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। जनसंपर्क में उन्हें युवाओं का साथ भी मिल रहा है इसी कड़ी में वे अभी सुसनेर विधानसभा के 100 से भी अधिक गावो में अपना जनसंर्पक कर चुके है। गांवों में निर्दलीय प्रत्याशी जितेंद्र जीतू पाटीदार का ग्रामीणों द्वारा फूलमाला पहनकर साफा बांधकर स्वागत किया जा रहा है। युवाओं में उनके मैदान में उतरने से काफी जोश दिखाई दे रहा है जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि कहीं ना कहीं इस बार युवा जोश युवा सोच के चलते प्रमुख राजनीतिक दलों को हार का सामना करना पड़ सकता है।
पति के लिये पत्नी भी कर रही जनसंपर्क
आपको बता दे की महज 34 वर्ष की उम्र वाले युवा जोश युवा सोच के साथ आगे बढ़ रहे जीतू पाटीदार की धर्मपत्नी आरती पाटीदार भी महिलाओं के साथ में जनसंपर्क में जुट चुकी है उनके द्वारा भी गांव गांव जाकर के जनसंपर्क किया जा रहा है महिलाओं की टीम नए परिसीमन के गांव करजू मोना निपानिया आदि गांव में महिलाओं के द्वारा जनसंपर्क किया गया है।