आगर जिले के दोनो विधानसभा सीटों पर अभी तक नही हुई बड़े नेताओं की सभा…
मालवा खबर@ ब्यूरो रिपोर्ट।
आगर। चुनावी दौर में पिछले चुनावों की सभाओं की बात की जाए तो आगर जिले की दोनो विधानसभा सीटों पर भाजपा-कांग्रेस के कई वरिष्ठ दिग्गज नेताओं की सभा हो चुकी है। आगर व सुसनेर में कई स्थानों पर अकसर सभाएं होती आई हैं। इस बार जरूर अभी तक किसी बड़े नेता की सभा इन दोनों विधानसभा में नहीं हुई है, लेकिन आगामी दिनों में भाजपा-कांग्रेस के नेता यहां सभा ले सकते हैं।
पूर्व के चुनावों में तत्कालीन सीएम, व अन्य बड़े नेता पहुच चुके है
उल्लेखनीय है कि आगर जिले की दोनो सीटो पर बीते 15 विधानसभा चुनावो में भाजपा-कोंग्रेस से तत्कालीन सरकारों में सीएम रहे दिग्विजयसिंह, शिवराज सिंह चोहान व उमाभारती, कमल नाथ , ज्योतिरादित्य सिंधिया, राजनाथ सिंह, कैलाश विजयवर्गीय, जयवर्धन सिह समेत अन्य बड़े नेताओं की चुनावी मोसम में रैलियां, रोड़ शो व सभाएं हो चुकी है, कीन्तु इस बार पार्टीयों के कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों के साथ ही आम जनता को भी इन दिग्गजों का इंतजार करना पड़ रहा है।
कल सीएम तो परसो जेपी नड्डा आएंगे
जिले में कल 9 नवंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुसनेर पहुंचेंगे और वह भाजपा प्रत्याशी राणा विक्रम सिंह के समर्थन में नगर के मिडिल स्कूल ग्राउंड में सभा को संबोधित करेंगे इसके अलावा 10 नवंबर को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोयत से आगर जिले की सीमा में प्रवेश करेंगे तो सुसनेर एवं अगर दोनों विधानसभा सीटों में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो एवं सभाएं करेंगे। आज सुसनेर में भाजपा प्रत्याशी विक्रम सिंह राणा के समर्थन मे राष्ट्रीय कवि भूपेंद्र राठौर नुक्कड़ सभा को करेंगे संबोधित करेंगे।
10 को कॉंग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में सभा करेंगे पूर्व सीएम
दिग्विजयसिंह 10 नवंबर को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सुसनेर के दौरे पर रहेंगे, वे सुबह 10:30 बजे हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे उसके बाद दिग्विजय सिंह सुसनेर में कांग्रेस प्रत्याशी भैरो सिंह बापू के समर्थन मे सभा को करेंगे संबोधित।