युवाओं के किंग मेकर…भाजपा प्रत्याशी के साथ युवाओं को जोड़ने के सूत्रधार है युवा नेता राणा प्रथमपाल सिंह
मालवा खबर @ राकेश बिकुन्दीया, सुसनेर।
सुसनेर विधानसभा में बहुत ही कम उम्र में अपने बलबूते पर एक युवा चेहरा राजनितिक सितारे के रूप में उभर कर सामने आ रहा है। जो इस विधानसभा चुनाव में भी काफी सुर्खियां बटोर रहा है। नाम है राणा प्रथमपाल सिंह। जिनकी उम्र महज 33 साल है। जिन्होने इंदौर जैसे महानगर में बीबीए की पढ़ाई करने के बाद सुसनेर की सेवा करने के लिये वर्ष 2014 से वार्ड क्रमांक 12 से भाजपा से पार्षद का चुनाव जीतकर राजनीतिक गलियारे में कदम रखा। उसके बाद अपने बूते पर युवाओं व आम जनमानस के कार्यो को करवाने में एवं उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
जिसके चलते वर्तमान विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी राणा विक्रम सिंह के साथ युवाओं की फ़ौज खड़ी करने में इनकी काफी सराहना की जा रही है। राणा विक्रमसिंह को भाजपा से टिकट मिलने के बाद माणा से लेकर सुसनेर तक निकाली गई रैली में भी युवाओ के साथ वाहनो का काफिला निकालने में इनकी अहम भूमिका रही।
दरअसल राणा युवाओं के किंग मेकर है, जिनके साथ हर समय युवाओं का काफिला चलता है। राणा की टीम में हर वर्ग के युवा शामिल है। पुराने समय से चले आ रहे राणा परिवार के संस्कारो की ही देन है कि आज भी राणा प्रथमलाल सिंह किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने में पीछे नही हटते। यही कारण है की आज राणा क्षेत्र के युवाओं की पहली पसंद बने हुए है।
भाजपा के साथ संघ में भी पकड
राणा प्रथमपालसिंह की न सिर्फ भाजपा में बल्की संघ में भी अंदरूनी रूप से उपर तक अच्छी खासी पकड है। भाजपा में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर व राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से बहुत ही करीबी सम्बध है। यही वजह है की राणा अपने कार्यकर्ताऔ और समर्थको के कार्य करवाने में सक्षम है। राजनीति व समाजसेवा के अलावा वे आर्थिक रूप से सक्षम होने के साथ ही बिजनेसमेन के रूप में भी श्रेष्ठ पहचान रखते है। पूरे आगर जिलें एक लोकप्रिय होटल शिवाय के ये मालिक है। पूरे शहर में 120 से भी अधिक स्थानो पर युवाओ के द्वारा केक काटकर के इनका जन्मदिन मनाया गया था। जो राणा की लोकप्रितया को दर्शाता है।