Search
Close this search box.

November 15, 2024 1:38 pm

Search
Close this search box.

सुसनेर: धनतेरस पर जमकर हुई खरीददारी, शुरू हुआ पांच दिवसीय दीपोत्सव

आगर जिले की सभी खबरों से अपडेट रहने के लिए बेल आइकॉन पर क्लिक कर सब्सक्राइब जरूर करे- ताकि आप तक सभी ख़बरों का नोटिफिकेशन पहुंचता रहे

मालवा खबर @ राकेश बिकुन्दीया, सुसनेर।
धनतेरस के अवसर पर शुक्रवार को बाजार में जमकर खरीददारी हुई। व्यापारीयो के अनुसार धनतेरस का व्यापार करोडो रूपयो में रहा। विभिन्न प्रकार की वस्तुऐ वाहन, आभुषण, वस्त्र, बर्तन, मोबाईल, आर्टिफिशयल आयटम, इलेक्ट्रानिक्स, व्यापारीक स्टैशनरी व बहीखाते, पटाखा, मिठाईयां, किराना आदि की खरीददारी ज्यादा हुई है। सांझ ढलने के साथ ही लोगो ने अपने घराे के गैलरीयो पर दीपमालाए सजाई। तो वही घरो व दुकानो को विद्युत रोशनी व आर्टिफिशयल फूलो से भी सजाया गया। धनतेरस पर दो पहिया वाहन शोरूम पर नगरवासीयो सहीत कई ग्रामीणजनो ने माेटरसाईकिले खरीदी।

होण्डा, हीरो, बजाज और टीवीएस कम्पनीयो की 300 से भी अधिक बाईके बिकी। विभिन्न कम्पनीयो के टैक्टर शोरूमो पर भी लोग टैक्टर खरीदने पहुचे। इस दौरान करीब 20 टैक्टरो की बिक्री हुई। साथ ही पात्र भण्डारो, रेडीमेड गारमेंनट्स की दुकानो पर व मोबाईल ,इलेक्ट्रानिक आदि की दुकानो पर ग्राहको की भीड लगी रही। नगर के स्टैट बैंक चौराहा से लेकर पांच पुलिया तक के क्षैत्र में दिनभर भीड के कारण जाम जैसी स्थिति रही। पुलिस ने मौके पर मौजुद रहकर व्यवस्थाऐ बनाऐ रखी।

विज्ञापन


आर्टीफिशियल के साथ गेेेंदे के बडी डिमांड
इस दीपावली पर घर आंगन को सजाने के लिए गुलाब व गेंदे के फूलो के साथ- साथ आर्टीफिशियल फूलो की डिमांड भी बड गई है। फूल विक्रेताओ के अनुसार रविवार को दीपावली होने से उनका व्यापार ज्यादा होगा। क्योंकि इस बार लोगो के द्वारा पूजा के अलावा घरो को सजाने के लिए गेंदे के फूलो की मांग की जा रही है। इस वजह से इन फूलो से बनी हुई मालाएं भी बडी मात्रा में बिकने की उम्मीद है। गेंदे की डिमांड बडने के कारण फूल विक्रेताओ के द्वारा बाहर से फूल मंगवाए जा रहे है। 

विज्ञापन

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!