Search
Close this search box.

November 15, 2024 8:20 am

Search
Close this search box.

आगर: जिले में 85.05% मतदान, महिला-पुरूष, युवा, बुजूर्ग दिव्यांग सभी ने निभाया अपना कर्तव्य

आगर जिले की सभी खबरों से अपडेट रहने के लिए बेल आइकॉन पर क्लिक कर सब्सक्राइब जरूर करे- ताकि आप तक सभी ख़बरों का नोटिफिकेशन पहुंचता रहे



आगर-मालवा, 17 नवम्बर/आगर-मालवा जिले की विधानसभा आगर एवं सुसनेर में आज निर्विघ्नं एवं शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुए। जिले के महिला-पुरूष, युवा, बुजूर्ग दिव्यांग सभी ने मतदान कर अपना कर्तव्य निभाया, जिससे आगर-मालवा जिले में रिकार्ड मतदान दर्ज हुआ, जिले का मतदान प्रतिशत 85.05 रहा है। जिसमें विधानसभा सुसनेर में 85.26 प्रतिशत (पुरूष 87.83 प्रतिशत व महिला 82.52 प्रतिशत) एवं विधानसभा आगर में 84.84 प्रतिशत मतदान(पुरूष 87.42 प्रतिशत व महिला 82.13 प्रतिशत) हुआ है।


जिले के 611 मतदान केन्द्रों पर प्रातः 07ः00 बजे से मतदान प्रारंभ हुए, मतदान शुरू होने के साथ ही महिला एवं पुरूषों मतदाताओं ने पृथक-पृथक लम्बी-लम्बी कतार में लगकर मतदान किया। दिव्यांग, बुजूर्ग मतदाता एवं गर्भवती महिलाओं ने भी उत्साहपूर्वक मतदान में भागीदारी की, इन्हें पहले मतदान की प्राथमिकता दी गई। जिले में प्रातः 09 बजे तक 15.38 प्रतिशत मतदान हुआ, प्रातः 11ः00 बजे तक 32.39 प्रतिशत, अपरान्ह 01ः00 बजे तक 52.73 प्रतिशत मतदान, अपरान्ह 03ः00 बजे तक 69.96 प्रतिशत मतदान, अपरान्ह 05ः00 बजे तक 82 प्रतिशत मतदान तथा मतदान सामाप्ति तक कुल 85.05 प्रतिशत मतदान हुआ।


जिला प्रषासन एवं पुलिस द्वारा मतदान के लिये चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। जिले में कही से भी मतदान के दौरान शांति भंग होने की सूचना प्राप्त नहीं हुई, विधानसभा निर्वाचन-2023 के मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राघवेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह ने विभिन्न मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण किया। सभी सेक्टर अधिकारी निरंतर अपने अधीनस्थ मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहें। क्रिटीकल मतदान केन्द्रों पर सीसीटीवी एवं वेबकास्टिंग के माध्यम से निगरानी की गई है। इन मतदान केन्द्रों के लिए नियुक्त माइक्रो आब्जर्वर द्वारा मतदान की पूरी प्रक्रिया पर सूक्ष्मता से नजर रखी गई।


उल्लेखनीय है कि जिले में रिजर्व सहित 672 मतदान दलों में 2688 मतदानकर्मी तैनात किए गए थे तथा शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न करवाने के लिए 987 पुलिस एवं होमागार्ड बल, 652 विशेष पुलिस अधिकारी, 70 एसएएफ तथा 5 कम्पनी सेंट्रल आर्म्स पुलिस फोर्स तैनाती की गई। इस बार जिले के मतदान सम्पन्न करवाने में आगर-मालवा जिले के अतिरिक्त जिला उज्जैन से 600 मतदानकर्मी, रतलाम से 110 मतदानकर्मी तथा देवास से 95 मतदानकर्मियों को शामिल किया गया था। विधानसभा निर्वाचन-2023 हेतु जिले की दोनों विधानसभा में 35 मतदान केन्द्रों को केवल महिला मतदानकर्मी द्वारा तथा दो मतदान केन्द्रों को दिव्यांग मतदानकर्मी द्वारा संचालित किया गया जो आकर्षण का केन्द्र रहे। साथ ही आदर्श मतदान केन्द्रों के रूप में मतदान केन्द्रों पर विशेष साज-सजावट की गई थी।

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!