अपने वोट का प्रयोग कर मनाया लोकतंत्र का उत्सव, उम्मीद्वारों का फैसला ईवीएम में कैद, 3 दिसम्बर को परिणाम
मालवा खबर@ राकेश बिकुन्दीया, सुसनेर।
सुसनेर विधानसभा का 16 वां विधायक चुनने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा आयोजित किए गए लोकतंत्र के महापर्व को मनाने के लिए 17 नवम्बर शुक्रवार को मतदाता काफी उत्साहित दिखे। सुबह 7 बजे से ही मतदान करने के लिए मतदान केन्द्रो पर पहुंचे और अपने मत का प्रयोग किया। सूर्य की पहली किरण के साथ शुरू हुआ मतदान करने का यह सिलसिला शाम के 6 बजे तक चलता रहा। इस बार भारत निर्वाचन आयोग की जागरूकता का अच्छा परिणाम सामने आया है। युवाओं से लेकर 100 वर्ष से भी अधिक की आयु के मतदाताओं में मतदान को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिला। शुक्रवार की शाम 6 बजे तक 85.26 प्रतिशत मतदान हुआ। कूल 2 लाख 35 हजार 28 में से 2 लाख 385 वोट डले। इस बार पुरूष वर्ग के साथ ही महिला वर्ग ने भी बढचढकर वोटिंग की। लोग अपने कामकाज छोड सबसे पहले अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पोलिंग बूथों पर पहुंचे।
क्षेत्र के 50 अतिसंवेदनशील केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे और वेबकास्टिंग व भारी पुलिसबल और सीआरपीएफ फोर्स के सायें में मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न हुई। कुछ मतदान केन्द्रो पर छूटपूट विवादों की सुचना मिलने पर प्रशासन ने तुरंत मोके पर पहुंचकर के स्थिति को नियंत्रण भी किया। सुबह से लेकर शाम तक जिला पंचायत सीईओ हरसिमरनप्रित कोर, एडिशनल एसपी निशा रेड्ड़ी, एसडीओपी पल्लवी शुक्ला, नायब तहसीलदार भंवर सिंह चौहान, सेक्टर मजिस्ट्रेट एन एस मेवाड़ा व थाना प्रभारी अनिल कुमार मालवीय भी सुरक्षा बलो के साथ मतदान केन्द्रो का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लेते रहे। कुछ पोलिंग बूथों पर हाल यह रहा कि शाम को मतदान बूथों पर समय खत्म हो गया, लेकिन लोगो की कतार लगी रही। तो वहीं कुछ मतदान केन्द्रों पर दोपहर बाद से ही सन्नाटा छाया रहा। चुनाव आयोग ने इस बार दिव्यांगों और बुजूर्ग मतदाताओं का खास ध्यान रखा। विधानसभा के 307 ही मतदान कैन्द्रों पर एक-एक व्हीलचेयर की व्यवस्था भी की गई थी साथ ही अंदर तक पहुंचाने के लिए रैम्प का निर्माण किया गया था। शाम को 6 बजे या उससे बाद तक ईवीएम मशीनो में विधानसभा का चुनाव लड रहे कूल 8 प्रत्याशीयों के भाग्य का पिटारा ईवीएम में कैद हो गया जो अब 3 दिसम्बर को खुलेगा।
आईडी प्रूफ को लेकर बनी विवाद की स्थिति, 15 मिनट तक प्रभावित हुआ मतदान
17 नवंबर शुक्रवार को विधानसभा चुनाव की मतदान प्रकिया के दौरान सुसनेर के इतवारीया क्षेत्र में ईदगाह के समीप मतदान केंद्र 126 पर आईडी प्रूफ को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई यहा सुबह साढे 10 बजे के लगभग करीब 15 मिनिट तक मतदान प्रभावित हुआ। जानकारी लगने पर एडिशनल एसपी निशा रेड्ड़ी, जिला पंचायत हरसिमरनप्रित कोर, एसडीओपी पल्लवी शुक्ला, नायब तहसीलदार भंवर सिंह चौहान, सेक्टर मजिस्ट्रेट एन एस मेवाड़ा व थाना प्रभारी अनिल कुमार मालवीय सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया।
मतदान के साथ युवाओं ने ली सेल्फी
युवाओं ने लोकतंत्र के इस महापर्व में बढी संख्या में भागीदार की। सुबह 7 बजे से ही युवा मतदान करने के लिए पहुंचे और मतदान के तुरंत बाद अपने मोबाइल में सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर शेयर भी की। इसके साथ ही पति-पत्नि के साथ तो किसी ने अपने परिवार के साथ मतदान करने की तस्वीरें शेयर की।
यहां जमीन पर बैठकर वोड डालने किया इंतजार
सुसनेर विधानसभा के सालरिया ग्राम के मतदान केन्द्र के बाहर लोगो को जमीन पर नीचे बैठकर के ही मतदान करने के लिए इंतजार करना पडा। यहां के मतदाताओ ने बताया की भले ही उन्है सुबह से शाम तक भी इस तरह बैठे रहना पडे तो भी वे इंतजार कर लेंगे। लेकिन अपने मतदाधिकार का प्रयोग जरूर करेंगे।
प्रत्याशियों ने भी किया मतदान
सुसनेर विधानसभा में मुख्यरूप से त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है। इसके चलते भाजपा प्रत्याशी राणा विक्रमसिंह ने अपने पोलिंग बूथ पर सबसे पहले पहुंचकर के मतदान कर तस्वीर शेयर की। तो वही कांग्रेस प्रत्याशी भैरोसिंह परिहार बापू ने सेमली गल्डा में वोड डालने के बाद ग्रामीणो के साथ तस्वीर शेयर की। वही निर्दलीय प्रत्याशी जीतू पाटीदार ने भी नलखेडा क्षेत्र के मतदान केन्द्र पर पहुंचकर के अपने मतदाधिकार का प्रयोग किया। इसके अलावा बसपा के नवीन मिश्रा व अन्य 4 निर्दलीयो ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया है।
मतदान प्रतिशत- 85.26%
चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी- 08
कुल मतदाताओ की दर्ज सँख्या- 203508
कुल डाले गए वोट- 200385
पुरुष – 106375
महिला- 94008
अन्य- 02