आगर जिले की सभी खबरों से अपडेट रहने के लिए बेल आइकॉन पर क्लिक कर सब्सक्राइब जरूर करे- ताकि आप तक सभी ख़बरों का नोटिफिकेशन पहुंचता रहे
मालवा ख़बर @ राकेश बिकुन्दीया।
सुसनेर। 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान तो हो गया, लेकिन अब कौन जीतेगा और कौन हारेगा, किस राजनेतिक दल के प्रत्याशी की सरकार बनेगी या फिर निर्दलीय बाजी मार जाएगा इसको लेकर चर्चाओं का बाजार अभी भी गर्म है। नगर सहित ग्रामीण अंचल में शनिवार को सुबह से शाम तक जगह-जगह चोपालो, होटलों और पान की दुकानो व दोस्तों के ठियों पायों पर बस यही चर्चा होती रही कि अब कोन सुसनेर का विधायक बनेगा। इतना ही नहीं बल्की सुसनेर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा- कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी की जीत को लेकर हार-जीत की शर्तों ने भी जोर पकड लिया है। लोग प्रत्याशीयों की हार-जीत के लिए कई गुना दाम लगा रहे है। तो वहीं कोई वोटिंग प्रतिशत के आधार पर किसी प्रत्याशी की जीत की ताल ठोंक रहा है। तो कोई हार की। फिलहाल तो यहीं कहां जा सकता है कि नतीजे तो 3 दिसम्बर को आएंगे लेकिन क्षेत्र में चुनावी चर्चाओं को लेकर जगह-जगह जो जमघट लग रहे थे वे अब भी बंद नहीं हुएं है। हर किसी को चुनावी नतीजें जानने की उत्सकूता बनी हुई है।
उम्मीदवारो ने कार्यकर्ताओ के साथ की चर्चा
विधानसभा का चुनाव लड रहे भाजपा-कांग्रेस और निर्दलीय जीतू पाटीदार के चुनावी कार्यालय के अलावा प्रत्याशीयों के घरो का हमने जायजा लिया तो सभी जगह अलग-अलग स्थिति सामने आई। एक और जहां भाजपा प्रत्याशी राणा विक्रमसिंह के निवास पर यहां शनिवार को भी रोनक बरकरार रही और कार्यकर्ताओं के साथ ही चर्चा करते हुएं दिखाई दिये तो वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी भैरोसिंह परिहार बापू ने भी अपने कार्यालय पर पहुंचकर कार्यकर्ताओ के साथ चर्चा की। नलखेडा क्षेत्र में भी निर्दलीय प्रत्याशी जीतू पाटीदार के घर व कार्यालय पर कार्यकर्ताओ के साथ चर्चाए चलती रही।