सुसनेर: नगर के राणा मानसिंह कॉलोनी स्थित ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्थान के सेवा केंद्र पर रविवार को ब्रह्मा भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम बाबा को भोग अर्पित किये गए। साधना और प्रार्थना के बीच बाबा के प्यारे भजन का श्रवण किया गया। जिसके बाद ब्रह्माकुमारी केंद्र की संचालिका माला बहन व उत्तरा बहन ने ब्रह्मा भोजन की महत्ता को विस्तार से रखा। उन्होंने कहा कर्मयोग को शुरू करने से पहले शुद्ध ब्रह्मा भोजन जरुरी है। प्रभु से प्राप्त मानव जीवन का आधार भजन और भोजन ही है। कहते हैं कि तन में जैसा जाएगा अन्न वैसा ही होगा मन। ब्रम्हा भोजन में प्याज लहसुन जैसे तामसी पदार्थों का लेश मात्र भी जगह नहीं होता। हम सभी मानव प्रभु की नेक आत्माएं हैं। जिसे ब्रह्मा भोजन की मदद से शुद्ध सात्विक और जीवन पर्यंत हर किसी के लिए आत्मीय रखना है। उन्होंने सबों से भोजन के प्रति सम्मान के भी भाव को रखने की अपील की. कार्यक्रम के समापन से पूर्व उपस्थित श्रद्धालुओं के बिच भोग रूपी प्रसाद का वितरण किया गया. इस अवसर पर कपिल लड्डा, संजय सोलंकी, संतोष पुष्पद, सपन लड्डा, प्रेम टेलर, प्रभु टेलर आदि सदस्यों का सहयोग रहा।