Search
Close this search box.

April 19, 2025 9:02 am

Search
Close this search box.

सुसनेर: कामधेनु गो अभ्यारण्य में गोपूजन कर मनाया गोपाष्टमी का पर्व, ग्वालों को भेंट किये उपहार

सुसनेर। सोमवार को गो समीपस्थ ग्राम सालरिया में एशिया के प्रथम कामधेनु गो अभ्यारण्य में गोपूजन कर गोपाष्टमी का पर्व मनाया गया यहां पर मौजूद श्रद्धालुओं के द्वारा विधि विधान से गायों की पूजन कर उन्हें आहार भी दिया गया। साथ ही अभ्यारण्य में सेवा देने वाले ग्वालो को भी उपहार भेंट किये गया। यहा पर श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के संस्थापक गो ऋषि स्वामी दत्तशरणानंद जी महाराज के सानिध्य में गोपाष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया।

मालवा की धरा पर स्थापित इस अभ्यारण्य में गोपाष्टमी के पुण्य पर्व पर गो अभ्यारण्य के संरक्षक ग्वाल सन्त पूज्य सावरदास महाराज व संचालन समिति के प्रदीप बजाज, ओम प्रकाश पाटीदार, प्रदीप सोनी, कमल बायरां , पवन पाटीदार, आयुषी बांगड़, मोहन सिंह गुन्दलावदा, मनीष शर्मा, महेश जयपुर एवं केशव कुमार ने अभ्यारण्य में मोजूद गोमाता का पूजन एवं आरती कर क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि की कामना की गई।

सभी गोभक्तों ने गोमाता की परिक्रमा कर अभ्यारण्य के सभी ग्वालों का मथुरा से पधारे पण्डित विष्णु प्रसाद शर्मा ने मन्त्रोच्चार द्वारा विधिवत पूजन करवाई एवं सभी ग्वालों को गरम वस्त्र एवं वेदलक्षणा फाउडेंशन द्वारा निर्मित गोव्रती प्रसाद एवं दक्षिणा के साथ सभी ग्वालों की चरण पूजन की गई।

गोपाष्टमी कार्यक्रम में शिवराज शर्मा ,कामधेनु गुरुकुल से पण्डित अंकित शर्मा, गुरुकुल के विद्यार्थी, ग्वाल प्रमुख शंकर लाल,अर्जुन सिंह, श्याम सिंह चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर तिवारी , सन्तोष नाथ, आशाराम, हेमलता, जीवन परमार कृषि व्यवस्थापक मंगलेश,गोपाल सिंह, विष्णु सुथार, गणपत चौधरी, विनोद सहित समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!