आगर-मालवा
। विधानसभा निर्वाचन - 2023 अंतर्गत आगर मालवा जिले की विधानसभा आगर (अजा) एवं सुसनेर की मतगणना 03 दिसंबर को पॉलिटेक्निक महाविद्यालय आगर में होगी। सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण मतगणना संपन्न करवाने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राघवेंद्र सिंह की उपस्थिति में शनिवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में मतगणनाकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्टर श्री सिंह ने प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए कहा कि मतगणना का कार्य अति-महत्वपूर्ण है, मतगणनाकर्मी पूरी सजगता एवं पारदर्शिता से मतगणना संपन्न करवाएं, मतगणना में किसी प्रकार की त्रुटि नहीं हो इसके लिए अपने दायित्वों का गंभीरता से निर्वहन करें, मतगणना अभिकर्ता एवं अभ्यर्थी के प्रत्येक डाउट क्लियर करें। कलेक्टर ने कहा कि सभी मतगणनाकर्मी मतगणना के दिन समय पर मतगणना स्थल पर पहुंचेंगे तथा निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशो का पालन करते हुए अपने कार्य संपादित करेंगे। मास्टर ट्रेनर प्रोफेसर सुशील कटारिया, रजनीश स्वर्णकार द्वारा मतगणनाकर्मियों को मतगणना की पूरी प्रक्रिया से अवगत कराते हुए, त्रुटिरहित मतगणना संपन्न करवाने हेतु बिंदुवार जानकारी देकर, रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया तथा मतगणना कर्मियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनीषा कौल, रिटर्निंग अधिकारी सुसनेर मिलिंद ढोके, रिटर्निंग अधिकारी आगर सत्येंद्र बेरवा, नोडल अधिकारी प्रशिक्षण जितेंद्र सिंह सेंगर उपस्थित रहे।